the jharokha news

रेवाड़ी जिले में 68 नए कोरोनावायरस केस


आदित्य:

रेवाड़ी जिले में 68 नए कोरोनावायरस केस मिले हैं अब तक 10560 संक्रमित मिल चुके हैं जिसमें 10035 संक्रमित देखो रूठा को मात दे दी है अब यह स्वस्थ है। अब तक 60 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिले में कोविड-19 के कुल 465 एक्टिव के साइन में 43 विभिन्न अस्पतालों में 422 कोविड-19 हो आइसोलेटेड किए गए हैं। News

स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 128321 सैंपल लिए गए हैं। जिसमें 185500 की रिपोर्ट नेगेटिव रही है मेगा कैंप के लिए सैंपल की रिपोर्ट की बनी हुई है। गुरुवार तक भी 9211 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है मेडिकल हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को जिले में 68 नए केस जैसे 31 रेवाड़ी शहर के हैं जबकि अट्ठारह के धारूहेड़ा 552 तीन कोसली अन्य शहरों के हैं 48 कोविड-19 मरीज ठीक भी हुए हैं जो कि 16 धारूहेड़ा में 7 बावल में 3 पाडला आदि शहरों में मरीजों के ठीक होने की सूचना मिली है।

  Onwin  Giriş

जिले के राजकीय बहू तकनीकी संस्थानों में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हुए कई दिन हो गए। कक्षाओं के दौरान कोविड-19 की भी पालना करने के निर्देश है। साथ ही विद्यार्थियों को कक्षा में आने के लिए अपने अभिभावकों से लिखित में भी अनुमति लेना जरूरी है।

अब कोरोनावायरस के फैलाव को देखते हुए अभिभावक भी अपने बच्चों को अनुमति नहीं दे रहे हैं। इतने दिनों के बाद भी ऑफिस आओगे बच्चों की उपस्थिति नहीं बढ़ पा रही है संस्थानों में केवल 5 परसेंट ही बच्चे पहुंच पा रहे हैं। अभी भी बच्चों का रुझान ऑनलाइन कक्षाओं की तरफ ही ज्यादा है। जिले में लिशान और धामलावास गांव में पॉलिटेक्निक कॉलेज संचालित है।

  भारत Covid के हर मामले के लिए 90 संक्रमणों के बारे में याद आ रहा है, नवीनतम सरकार विश्लेषण शो

अभी विभिन्न कोर्स के प्रथम वर्ष में जिन भी संस्थानों में सीटें रिक्त हैं उनमें 5 दिसंबर तक दाखिला ले सकते हैं। वहीं अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो गई है । खाना की ऑनलाइन वेबसाइट भी जारी है। ऑफलाइन कक्षा के लिए विद्यार्थी को अभिभावकों से अनुमति लेकर आना जरूरी। (education)

यह भी : राम जी एग्रो ग्रुप फैक्ट्री के मजदूरों को तीन माह से नहीं मिला, वेतन सड़क पर उतरे








Read Previous

राम जी एग्रो ग्रुप फैक्ट्री के मजदूरों को तीन माह से नहीं मिला, वेतन सड़क पर उतरे

Read Next

दिन में धूप ने के लिए तो बड़ा अधिकतम तापमान गर्मी का भी हुआ एहसास

Leave a Reply

Your email address will not be published.