the jharokha news

लुटेरों ने ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से लूटे 3.40 लाख, राहगीर को गोली मार बाईक लेकर फरार

लुटेरों ने ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से लूटे 3.40 लाख, राहगीर को गोली मार बाईक लेकर फरार

मुख्‍य बिन्‍दु

  • तिराहीपुर- परसा मार्ग पर वीरवार शाम 4:40 की घटना
  • बदमाशों की बाइक खराब होने पर राहगीर को गोली मार छीनी बाइक
  • सतनगर निवासी सूर्यभान ने मौके पर ही दम तोड़ा, शव रख परिजनों ने लगाया जाम मांगा मुआवजा

रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर (गाजीपुर)
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के बरेसर थाना क्षेत्र के तीराहीपुर परसा मार्ग स्थित बांकी मार्ग पर बदमाशों ने एक ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक से तीन लाख चालीस हजार की लुट करने के बाद एक राहगीर को गोली मार पुलिस को खुली चुनौती दे दिया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल ब्याप्त है । हालांकि सूचना मिलते ही बरेसर पुलिस तत्काल ही मौके पर पहुंची।

शाम चार 4:30 की घटना

सूचना के मुताबिक महाग्रामीण पत्रकार ऐसोसिएशन के मुहम्मदाबाद के तहसील इकाई के अध्यक्ष रवीन्द्र यादव के सन्त यादव निवासी लखनौली ( परानपुर) अपने ग्राहक सेवा केन्द्र सिउरीअहमट से सायः करीब 4:30 बजे वापस अपने घर आ रहे थे। तभी पहले से घात लगाये बैठे बदमाशों ने बैंक के तीन लाख चालीस हजार रुपये व लैपटॉप, डिवाइस, रजिस्टर, चार्जर, व चेक बुक से भरा बैग को मारपीट कर छिन लीया और अपने अपाची बाईक से भागने लगे।

पीठ में सटाकर मारी गोली, मौके पर ही मौत

बदमाश जैसे ही पचास मीटर की दूर बांकी मोड़ पहुंचे बदमाशों की अपाची बाईक खराब हो गई। तभी सुर्यभान चौहान पुत्र श्री राम चौहान (32) बांकी गांव स्थित बहन के घर से वापस अपने घर सतनगर जा रहें थे। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया की बदमाशो ने सुर्यभान से उनकी मोटरसाइकिल छिनने लगे लेकिन नाकामयाब होने पर बदमाशों सुर्यभान के पीठ में सटाकर फायर कर दी जिससे मौके पर ही सुर्यभान की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों बदमाश हेलमेट व मास्क लगाये हुए थे।

  छपरा जिला के युवक की लुधियाना में हत्या, शराबी दोस्तों ने दिया वारदात को अंजाम

डायल112 पर नहीं लगा फोन

मृतक के भांजे दिवाकर चौहान ने बताया की डायल 112 पर कई बार फोन मिलाने के बावजूद भी फोन नहीं मिला, वहीं कुछ लोगों ने बताया की डायल 112 पर कई बार प्रयास करने के बावजूद भी फोन नहीं मील पाया। हालांकि सुचना मिलते ही बरेसर थानाध्यक्ष व बाराचवर चौकी प्रभारी तुरंत ही अपने आलाधिकारियों को सुचीत कर मौके पर पहुंच चुके थे।

मृतक के भांजे ने बताया आखों देखी

मृतक के भांजे ने पुलिस को दीये अपने बयान में बताया की।,अवधेश नामक युवक ने हमारे मामा सूर्यभान का कालर पकड़ गाली देते हुए। कहा की रुक बस इतने में ही अवधेश नामक युवक ने अपने कमर से असलहा निकाल पीठ में गोली मार दिया और अपने अपाची बाईक यूपी 70 सी एच 8557 को छोड़ सूर्यभान की स्पलेंडर बाईक लेकर भाग गये।

पहले भी इसी जगह पर हो चुकी है लूट की वारदात

करीब एक साल पहले पत्रकार रवीन्द्र यादव के भाई व ग्राहक सेवा संचालक दयाशंकर यादव.पर भी बदमाशों ने.असलहे से पीठ में गोली मार एक लाख रुपये का लूट किया था। हालांकि उस गोली कांड में ग्राहक सेवा संचालक की जान बच गई थी।उ स समय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लुट कांड का पर्दाफाश कर दिया था। अब देखना ये है की क्या पुलिस पहले की तरह इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को.पकड़ पाती है। अब देखना ये है की गाजीपुर की बरेसर पुलिस आरोपियों को पकड़ने में कितना कामयाब होती है।

  मुख्यमंत्री पहुंचे गाजीपुर, धरावल कला में उतरा हैलीकॉप्टर, किया पुर्वांचल एक्सप्रेसवे का निरीक्षण

मौके पर पहुंचे सपा नेता महेन्द्र चौहान

ग्रामीणों ने शव को परसा तिराहीपुर मार्ग पर रख मेन रोड जाम कर दिया है।मौके पर सपा के युवा नेता महेन्द्र चौहान भी मौके पर पहुंच जाम समाप्त कराया । सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार सड़क जाम किये हुए लोगों ने मृतक के परिजन को दस लाख रुपये व एक नौकरी की मांग कर रहे हैं। मिल रही जानकारी के अनुसार मौके पर डीएम और कप्तान भी पहुंच चुके है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे थाने चली गई। जहां से अग्रिम कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा। खबर लिखे जाने तक पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई थी।

पुलिस के लिए चुनौती बनी वारदात

आम तौर पर शांत माना जाने वाल थानाक्षेत्र बरेसर में लूट की वारदात बढ़ती जा रही है। इससे पहले इसी ग्राहक सेवाकेंद्र के दया शंकर यादव पर पिछले साल भी बदमाशों ने इसी जगह हमला कर लूट का प्रयास किया था। इससे पहले सिउरीअमहट में भी बदमाशों ने एक व्‍यक्ति को चाकू मार लूट की वारदात को अंजाम दिया था। हलांकि आरोपी पकड़े गए थे। लेकिन, लूट और चोरी बढ़ती वारदात ने पुलिस के सामने चुनौती खड़ी कर दी है।








Read Previous

कुख्‍यात अपराधी, धर्मेंद्र किरठल की संपत्ति होगी कुर्क

Read Next

यहां गिरे थे सती के नयन, नाम पड़ा नैना देवी

Leave a Reply

Your email address will not be published.