the jharokha news

लुधियाना में मोहम्मद असगर बबलू ने जरूरतमंदों को राशन बांटा

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पंजाब सरकार खुराक व सप्लाई कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू, पंजाब बैकवर्ड क्लासेस लैंड डेवलपेमेंट एंड फाइनेंस कॉर्पोरेसन (पंजाब सरकार) के उप चेरमैन मोहम्मद गुलाब की देख रेख मे जरुरत मंद लोगो को राशन वितरण किया गया

लुधियाना -पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ,पंजाब सरकार खुराक व सप्लाई कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू, पंजाब सरकार के उप चेयरमैन मोहम्मद गुलाब के सहयोग से वार्ड नं-22-शेरपुर खुर्द नूरी मस्जिद के साथ वार्ड नं-22-के कांग्रेस पार्टी के वार्ड प्रधान मोहम्मद अशगर(गोरा),व बबलू अंसारी की सहयोग से जरुरत मंद लोगो को पंजाब सरकार की ओर से सैकड़ो जरुरत मंद लोगो को राशन वितरण किया गया।

  पत्‍नी के वियोग में पति ने लगाया फंदा

इस मौके पर सभी लोग कैप्टन साहब,भारत भूषण आशु,मोहम्मद गुलाब,व खासतौर पर मोहम्मद अशगर गोरा,बबलू अंसारी का धन्यवाद करते हुए काफी सराहना किया।इस मौके पर वार्ड नं-22-के कांग्रेस वार्ड प्रधान मोहम्मद अशगर गोरा,बबलु अंसारी,विनोद कुमार तिवारी,जनता दल के जिला मुखी विपन कुमार गुप्ता,बाबूराम यादव,अलाउद्दीन अंसारी आदि लोग का पूरी तरह सहयोग रहा।








Read Previous

जमालपुर चौक में धरने पर बैठे लोग, योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांगा

Read Next

दो घंटे पहले भदोही में मिले दो जिंदा बम,  बम रखने वाले ने खुद को बताया नक्सली संगठन का सदस्य, हड़कंप मचा हड़कंप

Leave a Reply

Your email address will not be published.