लुधियाना । यह लुधियाना है मेरी जान। औरों को तो छोडि़ए यहां नेता जी भी लुट जाते हैं। क्योंकि औद्योगिक नगरी की पुलिस सो रही है और चोर उचक्के जाग रहे हैं। यहां आए बढ़ रही झीना झपटी और लूट की वारदातें यही बता रही हैं।
ऐसा ही एक मामला शनिवार को सुबह एक स्थानीय भाजपा नेता अपनी एक्टिवा पर घर से सैर करने के लिए निकले, लेकिन उन्हें क्या पता था कि वे रास्ते में बाइक सवार लुटेरा गिरोह के शिकार हो जाएगे। हुआ भी यही। रास्ते में एक बाइक सवार तीन लुटेरों ने हथियारों के बल पर रोक कर उनसे दो मोबाइल फोन, एक हीरे की अंगूठी और चार हजार रपुये लूट कर फरार हो गए।
यह मामला शहर के न्यू शिवाजी नगर क्षेत्र का बताया जा रहा है। लूट का शिकार हुए भाजपा नेता देवी सहाय टण्डन सुबह करीब पांच बजे घर से एक्टिवा पर सवार होकर निकले थे। जब वह पुलिस चौकी जनकपुरी के पास पहुंचे उनके पीछे एक बाइक सवार तीन लुटेरे लग गए। कुछ दूर आगे चल कर लुटेरों ने देबी सहाय को रोक लिया। और चाकू दिखा कर उनका पर्स, मोबाइल फोन और हीरे की अंगूठी ले उठे।
अब लुटे-पिटे बेचारे नेता जी भाग कर पुलिस चौकी पहुंचे और शिकायत दर्ज करवा दी। इस संबंध में थाना डिवीजन नंबर दो के प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि उक्त भाजा नेता की शिकायत उन्हें मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।