
वाराणसी : लंका थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में आग लगने से अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। यह घटना थाना क्षेत्र के प्रज्ञा अस्पताल की बताई जा रही है। मामले के अनुसार यह घटना मंगलवार बाद दोपहर की बताई जा रही है ।
आग लगने से अस्पताल में चारों तरफ धुआं धुआं फैल गया।वहि उपचार के लिए आए मरीजों में चीखपुकार मच गया। मरीज भागने लगे। आग की वजह से अस्पताल में लगे कांच धमाके के साथ टूट रहे थे । लोगों में दहशत का माहौल बन गया था। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का प्रयास जारी था । अभी तक किसी के हाताहत होने की कोई खबर नहीं थी । मौके पर पहुंची पुलिस बचाव कर्मी मरीजों को बचाने एवं उनके राहत कार्य में लगे हुए थे।
लगने का कारण शॉर्ट सर्किट
बताया जा रहा है मौके मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग लगने का कोई स्पष्ट कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है लेकिन बचाव एवं राहत कार्य में लगे लोगों का कहना है कि आप चार अक्षर की वजह से लगी है।