the jharokha news

शनिवार को बाराचवर विद्युत उपकेन्द्र पर लगेगा कैंप

शनिवार को बाराचवर विद्युत उपकेन्द्र पर लगेगा कैंप

रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर (गाजीपुर) बाराचवर विद्युत उपकेन्द्र पर शनिवार 10.10.2020 को कैंप का आयोजन किया गया है।जेई अनील यादव ने बताया की बाराचवर उपकेन्द्र पर शनिवार सुबह 10 से शाम 4 बजे तक कैंप रहेगा।अनील यादव ने बताया की जीन उपभोक्ताओं को बील जमा करना हो या कोइ समस्या हो वो कैप पर आकर अपनी समस्याओं का निदान कर सकते है।

  Ghazipur news: अनियंत्रित बाईक दीवार से टकराई हुसैनाबाद युवक की मौत

एसडीओ ने बताया की कैंप का आयोजन गाजीपर आमघाट व बाराचवर में शनिवार को किया जायेगा तो वही रविवार को जिले के रौजा लोटन ईमली व गौसपुर प्राईमरी स्कूल पर कैंप का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया की शनिवार व रविवार को लगने वाले कैप पर उपभोक्ताओं के बिल संसोधन मीटर सम्बंधित शिकायत, मीटर को बदलना ,मीटर लगाना, नये विद्युत संयोजन व अन्य विद्युत शिकायतों का निस्तारण किया जायेगा।








Read Previous

लालू यादव को मिली जमानत, लेकिन जेल में ही रहेंगे

Read Next

जनपद में एक गाँव ऐसा भी, जहाँ लोग डरते है, जाने से

Leave a Reply

Your email address will not be published.