the jharokha news

शहडोल प्रेस क्लब की सदस्यता संबंधी आवश्यक बैठक संपन्न हुई।


शहडोल प्रेस क्लब शहडोल द्वारा वर्ष 2021के सदस्यता अभियान एवं प्रेस क्लब के सदस्यों के बीमा को लेकर एक बैठक का आयोजन उच्च विश्राम ग्रह शहडोल में प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री संजीव निगम की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे शहडोल के कई पत्रकार बन्धुओ ने प्रेस क्लब की नई सदस्य्ता ग्रहण की।

बैठक की शुरुआत क्लब के जिलाध्यक्ष संजीव निगम के उद्द्बोधन से शुरू हुई अध्यक्ष द्वारा अपने उद्द्बोधन में सबसे पहले संगठन के विस्तार में चर्चा के दौरान बताया की प्रेस क्लब के सदस्यों का आकस्मिक दुर्घटना बीमा 5 लाख का शहडोल प्रेस क्लब द्वारा कराया जायेगा व अध्यक्ष द्वारा बारी बारी सभी उपस्थित पत्रकारों के सुझाव सुने, व इसके बाद यह आश्वासन दिया कि प्रेस क्लब शहडोल हमेशा पत्रकार के हितों को अपना आधार मानकर कार्य करेगा सभी उपस्थित पत्रकार बन्धुओ द्वारा इस बात का समर्थन किया गया।
प्रेस क्लब शहडोल की आगामी बैठक दिनांक 7/1/2021को उच्च विश्राम ग्रह शहडोल में दोपहर 1बजे रखी गई है l जिसमें कुछ आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे।

  बिल्हौर विधानसभा की सपा नेत्री रचना सिंह का गाजीपुर जनपद में हुआ; भव्य स्वागत







Read Previous

तमंचे के दम पर दुकानदार से लूटे 50 लाख के गहने

Read Next

रिट्रीट सेरेमनी, भारत पाक सीमा पर हिलोरे लेता देशभक्ति का जज्बा

Leave a Reply

Your email address will not be published.