लुधियाना। पंजाब के लुधियाना शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से शादी का झांसा देकर तीनों को भगाने का मामला प्रकाश में आया है। इन तीनों परिवारों के लोगों ने संबंधित थानों की पुलिस को लड़कियों के भगाए जाने की तहरीर दर्ज करवा दी है। इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पहले मामले क्यों सर थाना डिवीजन नंबर 3 पुलिस को दी शिकायत में युवती के पिता ने बताया कि 18 मार्च को उनकी 19 वर्षीय बेटी बिना किसी को बताए कहीं चली गई जिसकी काफी तलाश की गई लेकिन वह नहीं मिली। उन्हें शक है कि उनकी बेटी को किसी ने शादी का झांसा देकर भगा ले गया है।
इसी तरह के दूसरे मामले में थाना साहनेवाल पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी 19 वर्षीय बेटी 19 मार्च को घर से स्कूल गई थी जो लौट कर वापस नहीं आई। उन्हें संदेह है कि उनकी बेटी को किसी ने शादी का झांसा देकर भगा ले गया है। इसी तरह के तीसरे मामले मे थाना जमालपुर की पुलिस ने एक 21 वर्षीय लड़की के अगवा होने की शिकायत पर सरपंच कॉलोनी गांव रामगढ़ निवासी विक्की के खिलाफ मामला दर्ज किया है। परिवार ने बताया कि उनकी बेटी किसी को बगैर बताए घर से कहीं चली गई थी। उन्हें तलाशने पर पता लगा कि आरोपित ने ही उनकी बेटी को अगवा किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।