the jharokha news

सबकी मनोकामना पूर्ण करते है बजरंगबली।

सबकी मनोकामना पूर्ण करते है बजरंगबली।

रसड़ा, बलिया। ग्रामसभा बर्रेबोझ में श्री बजरंगबली जी के मंदिर पर प्रत्येक वर्ष धूमधाम से पूजन-अर्चन व भब्य मेला का आयोजन किया जाता है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मेला हर साल विजयदशमी के दिन दो दिन का लगता है।
लोग बताते है कि बजरंगबली की प्रतिमा लकड़ा नदी में आज से लगभग 200 वर्ष पहले बहते हुवे आया था।
आज भी लोग सच्चे मन से मन्नत मानते है जरूर पूरी होती है।  एक बार की बात है बजरंगबली की सोने की आँख व चाँदी का मुकुट चोरी हो गया लेकिन चोरी करने वाला का आँख खराब व बहुत नुकसान हुआ।

  मंडप से भागा दूल्‍हा तो पुलिस ने पकड़कर थाने में कराई शादी

इस वर्ष कोरोना के चलते धूमधाम से पूजा-अर्चना किया गया व सामाजिक दूरी का पालन करते हुवे मेला का अति छोटा रूप दिया। आयोजक मंन्दिर निर्माण समिति बर्रेबोझ के द्वारा बताया गया अभी मंदिर का नवनिर्माण कार्य चल रहा है व सामाजिक कार्य के लिए भी भवन का निर्माण कराया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह ने इस आयोजन का सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए स्थानीय प्रशासन व समिति के सदस्यों का विशेष आभार प्रगट किया। आयोजक सदस्य के रूप में सतेंद्र सिंह,बसन्त सिंह,धीरज सिंह,अजय सिंह,विपिन सिंह, रोहित वर्मा,बलवंत सिंह, शुभम,अभय सिंह,दीपक सिंह,कृष्णा सिंह,चन्दन,बब्लू सिंह, जितेंद्र पाल, प्रमोद सिंह आदि ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।








Read Previous

प्रेमी से मिल पत्‍नी ने करवाई पति की हत्‍या

Read Next

महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल उप जिलाधिकारी से किया, शिष्टाचार मुलाकात

Leave a Reply

Your email address will not be published.