the jharokha news

सहवल पुलिस ने पाक्सो एक्ट के फरार आरोपी को पकड़ा


रजनीश कुमार मिश्र (गाजीपुर) जनपद के सुहवल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।जनपद की सुहवल पुलिस ने पाक्सो एक्ट में वाछिंत शिवचरण को गश्त के दौरान पकड़ा है

सुहवल थानाध्यक्ष बिंद कुमार ने इस सम्बंध में बताया की पुलिस के निर्देशन में शांति व्यवस्था के चलते कांस्टेबल राकेश कन्नौजिया कांस्टेबल त्रिभुवननाथ सिंह हेड कांस्टेबल चालक ओमबीर सिंह के साथ क्षेत्र में गश्त पर था।
news link

  पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का पंजाब कनेक्शन, जाति उमरा में दफन हैं शहबाज शरीफ के परदादा, यहां की मिट्टी में बसी है पिता रमजान की यादें

इसी दौरान मुखबिर से सुचना मिली की पास्को एक्ट में वाछिंत आरोपी मलसा तिराहे के पास स्थित बागीचे में मौजूद है।थानाध्यक्ष ने बताया की सूचना मिलते ही मुखबिर द्वारा बताए जगह पहुंच आरोपी को पकड़ लिया गया।

  ग्राम पंचायत मैं बड़ा खेल पैसे के दम पर एक बार फिर बनी प्रधान मनसा शर्मा

पुलिस ने बताया की गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र के मलसा निवासी शिवचरन उर्फ शिववचन है। पुलिस ने बताया की आरोपी का संबंधित धाराओं में चलान कर जेल भेज दिया गया। more read








Read Previous

डीएम हुजूर: जान जोखिम में, परिवार डरा सहमा जीने को मजबूर

Read Next

अवैध पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर, पुलिस आई हरकत में

Leave a Reply

Your email address will not be published.