शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट शहडोल: कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह ने आज गोहपारू से शहडोल आते समय ग्राम छतवई के पास दीपक ट्रैवल्स की बस नंबर एमपी 17 पी 1655 को रुकवाकर यात्रा कर रहे सवारियों को जो कि मास्क नहीं लगाए थे। उन्हें मास्क का वितरण किया तथा ड्राइवर एवं कंडक्टर को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाने तथा सेनीटाइजर का उपयोग करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सावधानी और सतर्कता ही कोरोना वायरस से बचाने में सहायक होगी। उन्होंने बस में सवार सभी यात्रियों को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों को आत्मसात कर कड़ाई से पालन करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जयसवाल, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री पी. सातपुते उपस्थित थे।