कुल्लू । हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से दिल को दहला देने वाली एक खबर सामने आई है। यहां चली बस का दरवाजा खुलने से बस में सवार दो युवतियां सड़क पर गिर पड़ी, जिनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से जख्मी है।
घायल को निरमंड के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मृतक युवती की पहचान संध्या और गंभीर रूप से घायल युवती की पहचान दीपा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनो लड़कियां एक ही गांव दवाह की रहने वाली हैं।
यह है मामला
बताया जा रहा है कि दवाह गांव की संध्या कुमारी और दीपा दोनो सिलाई कढ़ाई का काम करती हैं। और वह एक निजी बस में सवार हो कर रामपुर बुसहर से आ रही थी। जब उनकी बस निरमंड के जाओं बागीपुल मार्ग पर सरहान कैंची के पास पहुंची ही थी कि चलती बस का दरवाजा खुल गया, जिससे दोनो युवतियां सड़क पर जा गिरी इस दौरान संध्या का सिर एक पत्थर से टकरा गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची थाना निरामंड पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जंच शुरू कर दी है।