
लखनऊ । (homeguard) होमगार्ड जवानों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिला कर काम कर रहे प्रदेश के 1.19 लाख होमगार्ड जवानों का पीएफ काटा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महानिदेशक और कमांडेंट जनरल होम गार्डस को पत्र लिखकर क्षेत्रीय प्राविडेंट फंड कमिश्नर ने निर्देशित किया है। अपने निर्देश में कहा कि होमगार्ड जवानों और उनके परिवार को नियमों के तहत सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाया जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में होमगार्डों (homeguard) की ड्यूटी नेशनल इनफार्मेशन सेंटर (एनआईसी) से लगती है। इसके तहत उन्हें रोजाना 716 रुपये ड्यूटी भत्ता मिलता है। जो जनवरी 2022 से तीन प्रतिशत बढ़कर 796 रुपये हो जाएगा। इस वृद्धि से होमगार्ड (homeguard) जवानों को हर महीने लगभग 23,880 रुपये मानदेय मिलने लगेगा।