the jharokha news

24घंटे बाद भी नहीं मिल पाया शव

रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर।गाजीपुर के हमीद सेतु से छलांग लगाए युवक का शव 24 घंटे बीत जाने के उपरांत भी बरामद नहीं हो पाया हैं।
प्राप्त सुचना के मुताबिक बुधवार को एक युवक हमीद सेतु से गंगा में छलांग लगा दिया था।जिसकी तलाश पुलिस व परिजन 24 घंटे से कर रहें.है। लेकिन खबर लिखे जाने तक शव की बरामदगी नहीं हो पाई हैं।
वहीं पुलिस ने बताया की गंगा नदी में कुदे युवक के शव की तलाश लगातार जारी हैं।
वहीं गंगा नदी में कुदे युवक की पहचान जनपद के रजदेपुर निवासी व टेंपो चालक प्रमोद कुमार के रुप में हुई है।
बताया जा रहा हैं की रजदेपुर निवासी टेंपो चालक प्रमोद कुमार किन्हीं कारण बस हमीद सेतु से गंगा में छलांग लगा दिया। वहीं पुलिस ने बताया की तलाशी अभियान तेजी के साथ जारी है







Read Previous

रसड़ा में उपद्रव, एएसपी सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी, देखें पूरी वीडियो

Read Next

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नगरीय निकाय मे,चला एक मास्क अनेक जिंदगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *