the jharokha news

उत्तर प्रदेश

अवराकोल।जमीनी विवाद में छोटे भाई ने पुत्रों संग मिलकर,बड़े भाई को जिन्दा जलाया

रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर (गाजीपुर) गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद थाने क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।सूचना के मुताबिक रविवार देर रात्रि कासिमाबाद थाना क्षेत्र के सलामतपुर सिधागरघाट मार्ग पर छोटे भाई ने अपने पुत्रों संग मिलकर बड़े भाई छोटेलाल राम (55) को जलाकर मौत के घाट उतार दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अवराकोल निवासी छोटे भाई अच्छेलाल ने अपने पुत्रों धीरेंद्र कुमार व राघवेंद्र प्रताप के साथ मिलकर अपने बड़े भाई छोटे लाल को जलाकर मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस ने बताया की मृतक के बेटे आशुतोष कुमार के तहरीर पर सात लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है।वही आरोपियों ने अंजाम देने के बाद फरार हो गये है।

जमीनी विवाद में उतारा मौत के घाट

 

सूचना के अनुसार छोटेलाल के पैतृक जमीनी विवाद उसके छोटे भाई अच्छेलाल के साथ वर्षों से चला आ रहा है।रविवार को विपक्ष के लोग विवाद वाली जगह पर निर्माण करा रहे थे।इसी दौरान छोटेलाल ने रोका तो दोनों के बीच विवाद हो गया।विवाद को रोकने हेतु छोटेलाल ने कागजात ले कोतवाल व एसडीएम के पास पहुंचा व छोटेलाल वहां से मोटरसाइकिल द्वारा दवा लेने मऊ चला गया।

रात्रि में मऊ से वापस आते वक्त घर के करीब पहले से घात लगायें अच्छेलाल व उसके पुत्रों ने छोटेलाल के साथ मारपीट करने लगे मारपीट करने के उपरांत आरोपियों ने पहले से साथ ले गये पेट्रोल को छिड़क कर आग के हवाले कर दिया।किसी ने इसकी सूचना फोन से परिजनों को कर दिया सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच आननफानन में परिजनों छोटेलाल को मऊ जिलाचिकित्सालय में भर्ती कराया वहां स्थिति गंभीर होने पर डाक्टरों नही वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।लेकिन रास्ते मे ही छोटेलाल की मौत हो गई।पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की मृतक छोटेलाल ने अपने बयान में अपने छोटे भाई व उसके पुत्रों को जिम्मेदार ठहराया है।







Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *