the jharokha news

Bihar News : तस्करों को अनरोखा कारनामा, पहले सिक्के रख कर रोकते थे रेल, फिर उतारते थे शराब

Smugglers unstoppable exploits, first used to stop the train by keeping coins, then used to unload liquor

प्रतिकात्मक फोटो

बिहार में  शराब तस्करों का अनोखा कारनामा सामने आया है। यहां तस्कर एक रुपये का सिक्का रख कर पहले रेल रोकते थे, फिर शराब उतार कर अंधेरे में फरार हो जाते थे।

तस्कर यह कारानामा समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड पर करते थे। एक ऐसे ही गिरोह आरपीएफ ने पकड़ कर तीन तस्करों को काबू किया है। बताया जा रहा है कि इस गिरोह के सदस्य ट्रेनों से शराब की खेप मंगाते थे और चलती ट्रेन को रोकने के लिए रेलवे ट्रैक पर एक रुपये का सिक्का रख देते थे। इससे सिंगल लाल हो जाता था और ट्रेन आउटर पर ही खड़ी हो जाती थी। इसके बाद तस्कर ट्रेन से शराब उतारकर भाग जाते थे।

  बाबर मियां को गोलियों से भूना, थर्राया सिवान

आरपीएफ के अनुसार तस्करों की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव के रहने वाले रवि कुमार सिंह, निखिल कुमार सिंह और विशाल के रूप में बताई है। आरोपितों के पास से शराब भी बरामद हुई है।

  Bihar News : patna : पटना में 50 फुट ऊंचा मोबाइल टावर चोरी

 








Read Previous

चाकू मुड़ गया तो आरी से काटी बाप की गर्दन, सूटकेस में भरकर शव घर के पिछवाड़े फेंका

Read Next

Ghazipur News : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत 267 जोड़ों ने लिए फेरे