the jharokha news

पति कर रहा था नैन मटक्‍का, पत्‍नी ने चौराहे पर चप्‍पलों से पीटा

पीलीभीत : सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक महिला चौराहे पर एक व्‍यक्ति को सरेआम पीट रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उत्‍तर प्रदेश के पीलीभीत जिले का है। यह वीडियो कब की यह नहीं कहा जा सकता। लेकिन, दावा किया जा रहा है यह महिला अपने पति की पिटाई कर रही। क्‍योंकि वह अपने पति को उसकी प्रेमिका के फ्लैट से खींच कर लाई है।
बताया जा रहा है कि महिला का पति अपनी प्रेमिका से मिने गया था। पति केे पिटाई का यह वीडियो वहा मौजूद किसी व्‍यक्ति ने बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि यह घटना पीलीभीत के थाना कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन नार्थ कालोनी की बताई जा रही है।

  करीमुद्दीनपुर पुलिस ने दबोचा बदमाश, तमंचा और कारतूसर बरामद

यह है पूरा मामला

महिला का पति बीते कई दिनों से पीलीभीत में तैनात अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर आया करता था, जिसका पीछा करते हुए उसकी पत्नी पीलीभीत में आ पहुंची और अपने आरोपी पति को प्रेमिका के घर से निकाल कर सरेराह जमकर उसकी पिटाई कर दी। महिला का नाम रचना मिश्रा और उसके पति का नाम अमोघ मिश्र बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि रचना मिश्रा अपने पति अमोघ मिश्र की दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई कर रही है। इस बीच किसी ने थाना कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से मामले को शांत कर दोनो को थाने लेगई।

  Banda News, देवरों से शारीरिक संबंध बनाने का ससुराली बना रहे दबाव, पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

पत्‍नी ने रंगे हाथों पकड़ा, चौराहे पर पीटा

पत्‍नी रचना का आरोप है कि उसकी शादी दस साल पहले लखनऊ में वकील अमोघ मिश्र से हुई थी, जो उसे आए दिन मारपीट और घर निकालने की धमकी देता था। इसके बाद वह पीलीभीत में अपने मायके में मां के पास आ गई। तब उसे पता चला कि पीलीभीत में एपीओ के पद पर तैनात एक महिला अधिकारी के घर उसका पति हर रोज आकर ठहरता है और उसके साथ रहने लगा है। इसके बाद उसने अपने पति को रंगे हाथों पकड़कर पिटाई कर दी।








Read Previous

‘किसानों’ से पाई-पाई वसूलेगी मोदी सरकार, जाने क्‍या है पूरा मामला

Read Next

यह पति है या पागल, डेढ साल से पत्‍नी को बंद कर रखा था शौचालय में

Leave a Reply

Your email address will not be published.