

बस्ती : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की पुलिस ने एक ऐसे मामला का पर्दाफाश किया है जिसने जान कर हर कोई दंग रह गया। यह एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के मंगेतर की हत्या कि सुपारी दे डाली। वह भी 1.20 लाख रुपये में । साजिश अंजाम तक पहुंची इससे पहले ही पुलिस ने दो सुपारी किलर्स सहित आरोपी प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया ।
1.20 लाख में तय हुआ था जान का सौदा
संबंधित थाने की पुलिस के अनुसार प्रेमी ने प्रेमिका के मंगतर के जान का सौदा 1.20 लाख रुपये में क्षेत्र के दो सुपारी किलरों से तक किया था। जिसमें प्रेमी ने शूटरों को काम से पहले 20 हजार रुपये बतौर एडवांस दे दिया था। आरोपितों के पास से पुलिस ने दो अवैध असला, चार कारतूस, 20000 रुपये और चार मोबाइल फोन पुलिस ने किया है।
बिसुन पूर्वा चौराहे पर पड़े गए आरोपी
इस संबंध में प्रेस कांफ्रेंस कर अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसओजी व रुधौली पुलिस की संयुक्त टीम ने बिसुन पूर्वा चौराहे के आगे मजार के पास भाड़े के शूटरों को पुलिस ने काबू किया। उन्होंने बताया कि आरोपी जिस लड़की से प्यार करता था उसकी शादी किसी और लड़के के साथ तय हो गई। इससे नाराज प्रेमी दुल्हे को ही रास्ते से हटाने की सोच ली। प्रेमी के मंगेतल की हत्या करवाने के लिए आरोपी ने दो शूटरों को 1.20 लाख में सुपारी दे दिया। इसमें बतौर पेशगी 20 हजार रुपये भी उसने अपराधियों को दिए थे। फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।