लुधियाना – जिला पुलिस की सीआईए स्टाफ तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 15 किलो भुक्की और शराब बरामद किया है। इस संबंध में एएसआई कर्मजीत सिंह ने बताया कि इन आरोपियों की गिरफ्तारी गाव हांस कला से की गई है। आरोपितों की पहचान गुरजिंदर सिंह उर्फ लड्डू और गुरबचन सिंह उर्फ गोरा के रूप में हुई है।
एएसआई ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ये दोनो आरोपी गुरजिंदर सिंह उर्फ लड्डू और गुरबचन सिंह उर्फ गोरा भुक्की(अफीम का पाउडर) बेचने का धंधा करते हैं। और इसकी सप्लाई लेकर गांव कुलार में बेचने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने गुरजिंदर सिंह उर्फ लड्डू गांव गिदड़विंडी थाना सिधवांबेट और गुरबचन सिंह उर्फ गोरा निवासी हांस कला थाना सदर जगराओं के खिलाफ भुक्की के साथ धर दबोचा।
उन्होंने बताया कि इसी तरह जिला पुलिस ने गस्त के दौरान जिले के गांव कनीयां हुसैनी की ओर जा रही सड़क पर एक बाइक सवार को रोक कर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से चालीस बोतल शराब बरामद हुई। संबंधित थाने की पुलिस ने बताया कि बाइक सवार आरोपी ने अपनी पीठ पर एक बैग टांग रखा था। जब उसे संदेह के आधार पर रोकने का संकेत किया गया तो वह भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा कर धर दतोचा। जब उसके सामान की तलाशी ली गई तो उसके बैग बोतल शराब बरामद हुई।