गाजीपुर(Ghazipur): विधानसभा क्षेत्र जखनिया के सादात में सपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की सोमवार को बैठक हुई। इस बैठक में गाजीपुर के मौजूदा सांसद और सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने लोगों को संबोधित किया।
अफजाल अंसारी ने कहा कि मोदी-योगी सरकार देश प्रदेश के लिए अभिशाप बन गयी है। देश के किसान और नौजवान भाजपा सरकार की नीतियों से तंग आकर आत्महत्या कर रहा है । इसके बावजूद मोदी जी लाज हया छोड़ विकास का झूठा ढिंढोंरा पीट रही है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव हम सबके लिए चुनौती है। हम सबके समक्ष लोकतंत्र और संविधान को बचाने की चुनौती है। यदि हम उनके झूठ, फरेब और साजिश से नहीं बचे तो यह लोकतंत्र का अंतिम चुनाव होगा ।
भाजपा नहीं भाजपा का गुरुर बोल रहा है
अफजाल ने भाजपा के इस बार चार सौ के पार के नारे पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि भाजपा सत्ता के नशे में मदहोश है, वह खुद नहीं बल्कि उनका गुरुर बोल रहा है। वह इस नारे से जनता एवं विरोधियों के मनोबल को कमजोर करना चाहती है, लेकिन जनता उन्हें सत्ता से बेदखल कर उनके गुरुर को तोड़ने के लिए तैयार बैठी है। उन्होंने ईडी सीबीआई और इलेक्ट्रानिक मीडिया को भाजपा का कवच बताते हुए कहा कि सीबीआई और ईडी भाजपा को नही बचा पाएगी । इन सभाओं की अध्यक्षता सदर विधान सभा के अध्यक्ष अवधेश यादव उर्फ राजू और संचालन महासचिव हेसामुद्दीन ने किया।
चुनावी जुमला है पीएम के प्रोजेक्टों की घोषणा : त्रिवेणी राम
पूर्व विधायक ने त्रिवेणी राम ने कहा कि देश आज आंकठ कर्ज तले डूबा है लेकिन मोदी जी हर प्रांत में घूम कर हजारों हजार करोड़ के पैकेज की घोषणा कर रहे है। उन्होंने इस घोषणा को पूरी तरह से चुनावी और जुमलेबाजी बताया। उन्होंने कहा कि 2014 तक इस देश पर कर्ज 49 लाख करोड़ था जो आज बढ़कर 205 लाख करोड़ हो गया है। उन्होंने कहा कि जनता मोदी जी के जुमलेबाजी से आजिज आ चुकी है । अब मोदी सरकार के रुखसत होने का समय आ गया है।किसानों,नौजवानों,मणिपुर की महिलाओं और महिला पहलवानों की आंखों से गिरा आंसू का एक एक कतरे का हिसाब लेने के लिए देश की जनता तैयार बैठी है।
अंधेरे में है युवाओं का भविष्य
जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि देश के नौजवानों का भविष्य अंधेरे में है।भाजपा सरकार ने देश के नौजवानों और किसानों को छलने का काम किया है।इस सरकार की नियत नौजवानों को नौकरी देने की नहीं है।यह सरकार पेपर लीक का कारोबार कर अपनी तिजोरी भर रही है।