
प्रतिकात्मक फोटो। स्रोत : सोशल साइट से
अमृतसर : अमृतसर Amritsar अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लंदन उड़ान भरने की तैयारी कर रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में बम होने से की सूचना से हड़कंप मच गया। यह घटना सोमवार दोपहर की है।
मिली सूचना के अनुसार Amritsar अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट की रुटीन जांच की जा रही थी तभी फ्लाइट के शौचालय में बम की पर्ची मिलने पर हड़कंप मच गया। यह पर्ची अंग्रेजी में लिखी हुई थी। आननफानन में एयरपोर्ट अथारिटी ने इसकी सूचना हवाई अड्डे पर तैनात सीआइएसएफ और पुलिस अधिकारियों को दी गई। मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने घंटों विमान और एयरपोर्ट का कोना-कोना खंगाला। इस दौरान वहां मौजूद यात्रियों एयरपोर्ट आथारिटी की सांसें फूली रहीं।
बताया जा रहा है कि सोमवार को दोपर एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को लंदन के लिए उड़ान भरनी थी। विमान के हवाईअड्डे से टेक आफ करने से पहले सुरक्षा कर्मियों द्वारा चेकिंग की गई तो जहाज के टायलेट के अंदर अंग्रेजी में लिखी एक पर्ची मिली। इस पर्ची पर बम लिखा हुआ था। इसके बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया औरयात्रियों के विमान में चढ़ने से रोक दिया गया।
सीआइएसएफ और बम स्कवायड ने विमान को सुरक्षा घेरे में लेकर इसकी जांच शुरू कर दी। एंटी बम स्कवायड ने विमान के हर हिस्से की जांच शुरू कर दी। विमान के अंदर से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद एयरपोर्ट के अंदर भी जांच अभियान चलाया। यहां तक की यात्रियों के सामनों की भी जांच की गई। लंदन जाने वाले इस विमान की दो बार जांच की गई। जांच एजेंसियों के पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद लंदन जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की जहाज को क्लीनचिट दे दी गई।