
प्रतिकात्मक फोटो
Balia बलिया: जिले के ठेकहा गांव गोलियां चलने से अफरातफरी का माहौल है। बताया जा रहा है बलिया के ठेकहा गांव में सोवार को अलसुबह कुछ नकाबपोश बदमाशों ने खते में सो रहे युवक को गोली मार दी। इससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। बताया जा रहा है युवक अपने मामा के साथ सब्जि के खेत में मचान पर सो रहा था। अचाक गोलियां चले की आवाज सुनकर जब तक लोग मौके पर पहुंचते मदमाश मौके से फरार हो गए।
मौके पर पहुंचे लोगों ने आनन फानन में घायल युवक को सामादायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले कर गए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय बलिया के लिए रेफर कर दिया। लोगों ने इसकी सूचना तत्तकाल थाना बैरिया पुलिस को दे दी है।
बताया जा रहा है कि बलिया के दुबहर गांव निवासी अभिषेक अपने नाना के घर बैरिया थाना के गांव ठेकहा में आया था। रात को खाना खाने के बाद वह अपने मामा संतोष राम के साथ सोने के लिए सब्जी के खते में चला गया। जहां मामा-भांजे मचान पर सोए हुए थे। इसी दौरान दो नकाबपोश युवक आए और अभिषेक पर गोली चला दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक बैरिया धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि युवक के परिजनों ने पुलिस को कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। फिलहाल पुलिस मामले की तफतीश कर रही है।