the jharokha news

Balia Nes: बलिया में तड़तड़ाई गोलियां, मची अफरातफरी

बलिया में तड़तड़ाई गोलियां, मची अफरातफरी

प्रतिकात्मक फोटो

Balia बलिया: जिले के ठेकहा गांव गोलियां चलने से अफरातफरी का माहौल है। बताया जा रहा है बलिया के ठेकहा गांव में सोवार को अलसुबह कुछ नकाबपोश बदमाशों ने खते में सो रहे युवक को गोली मार दी। इससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। बताया जा रहा है युवक अपने मामा के साथ सब्जि के खेत में मचान पर सो रहा था। अचाक गोलियां चले की आवाज सुनकर जब तक लोग मौके पर पहुंचते मदमाश मौके से फरार हो गए।

  शादी का झांसा देकर चार साल से कर रहा था युवती से दुष्कर्म, अब दे रहा है जान से मारने की धमकी

मौके पर पहुंचे लोगों ने आनन फानन में घायल युवक को सामादायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले कर गए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय बलिया के लिए रेफर कर दिया। लोगों ने इसकी सूचना तत्तकाल थाना बैरिया पुलिस को दे दी है।

बताया जा रहा है कि बलिया के दुबहर गांव निवासी अभिषेक अपने नाना के घर बैरिया थाना के गांव ठेकहा में आया था। रात को खाना खाने के बाद वह अपने मामा संतोष राम के साथ सोने के लिए सब्जी के खते में चला गया। जहां मामा-भांजे मचान पर सोए हुए थे। इसी दौरान दो नकाबपोश युवक आए और अभिषेक पर गोली चला दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक बैरिया धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि युवक के परिजनों ने पुलिस को कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। फिलहाल पुलिस मामले की तफतीश कर रही है।








Read Previous

Best Valentine days 2023 Gift Ideas : वैलेंटाइन day गिफ्ट आइडिया अपने पार्टनर को मनाने का

Read Next

UP News : 63 साल के नकछेदी यादव ने 24 साल की युवती से रचाई, बाराबंकी जिले का मामला