रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर । मंगलवार को बरेसर पुलिस ने थाने क्षेत्र अंतर्गत तिवारीपुर अमहट गांव में कोर्ट के आदेश पर धारा 82 के तहत संतोष तिवारी पुत्र रमापति तिवारी निवासी तिवारीपुर अमहट में मुनादी करा कर नोटिस चस्पा की । इस संबंध में बरेसर थानाध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने बताया की कोर्ट के आदेश पर बरेसर थाना अंतर्गत ग्राम अमहट निवासी संतोष तिवारी के घर थाना लंका वाराणसी पुलिस द्वारा धारा 82 के तहत कार्रवाई करते हुए नोटिस चश्मा किया गया।
न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट सेकंड वाराणसी द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 567/20 धारा 138 एनआईए एक्ट थाना लंका के अभियुक्त संतोष तिवारी पुत्र रामपति तिवारी निवासी तिवारीपुर अमहट थाना बरेसर के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। किंतु अभियुक्त न्यायालय के समक्ष उपस्थित न होकर लगातार अपने को छुपाए हुए हैं। जिस पर न्यायालय द्वारा अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध82 सीआरपीसी का आदेश पारित किया गया।
जिसके अनुपालन एसआई रुस्तम खान फोर्स के साथ ग्राम सिउरी अमहट तिवारीपुर में जाकर न्यायालय के आदेश के अनुपालन में डुगडुगी बजवाकर न्यायालय के आदेश को अभियुक्त के घर पर चस्पा किया । व उसको तुरंत हाजिर होने को कहां अगर नोटिस चस्पा होने के बावजूद भी आरोपी हाजिर नहीं होगा तो कोर्ट के आदेश पर कुड़की की कार्यवाही की जायेगी ।