
एनकाउंटर की आशंका से एसपी कार्यालय पहुंचे आरोपित गोली नहीं मारने की तख्ती लेकर सरेंडर
Basti News बस्ती। उत्तर प्रदेश में कानून का डर अपराधियों के सिर चढ़ कर बोलने लगा है। इसे उत्तर प्रदेश सरकार का डर कहें या पुलिस एनकाउन्टर का , कि अब मुलजिम एनकाउंटर न करने का तख्ती गले में लटका कर खुद पुलिस थाने सरेंडर करने पहुंच रहे हैं।
इसी तरह का ताजा मामला प्रदेश के बस्ती जिले के थाना छावनी क्षेत्र में देखने को मिला है।
शनिवार को पुलिस के एनकाउन्टर के डर से गोलीकांड के मुलजिम ने एसपी के सामने गले में एनकाउंटर न करने का ताख्ती डाल कर सरेंडर करने पहुंचा । मुलजिम की पहचान विशाल दुबे के रूप में बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मुलजिम विशाल दुबे गोली कांड में पुलिस का वांछित था, जिसकी तलाश थाना छावनी पुलीस कर रही थी।
बताया जा रहा है कि आरोपी विशाल दुबे करीब एक सप्ताह पहले छावनी थाना क्षेत्र में प्रधानी चुनाव की रंजिश में गोली चलाई थी। तभी से
पुलिस आरोपी तलाश में जुटी थी, लेकिन शनिवार को पुलिस उस समय आवाक रह गई जब आरोपी विशाल पुलिस का चकमा दे कर थाना छावनी के एसओ के सामने आत्मसर्मपण कर दिया। हलांकि कोर्ट की प्रक्रिया पूरी न हो पाने के कारण विशाल दुबे का आत्म समर्पण नहीं हो पाया । मजबूरी में वांछित विशाल दुबे ने छावनी थानेदार को बुलाकर किया सरेंडर ।