
अब्दुल जब्बार एडवोकेट, भेलसर(अयोध्या): शिव शंकर सिंह स्मारक महाविद्यालय करीमपुर में रुदौली विकास खण्ड के क्षेत्र पंचायत सदस्यों की धीमी गति से हो रही मतगणना में अबतक जो परिणाम आये हैं उनमें 2- कैथी से महेश विजयी घोषित हुए हैं,9- हयातनगर से विनोद कुमार विजयी घोषित हुए हैं,11- अख्तियारपुर से उर्मिला देवी विजयी घोषित हुई हैं,10- हलीमनगर प्रथम से सलमा खातून विजयी घोषित हुई हैं,
55- मटौली से रामेश्वर विजयी घोषित हुए हैं,66- सरेठा द्वितीय से रामजीत विजयी घोषित हुए हैं,56- खैरनपुर प्रथम से काशीराम विजयी घोषित हुए हैं,70- नरौली प्रथम से मतलूब विजयी घोषित हुए हैं,61- ईचौलिया से अखिलेश कुमार विजयी घोषित हुए हैं,72- नरौली तृतीय से जमीला खातून विजयी घोषित हुईं हैं,71- नरौली द्वितीय से काशीराम विजयी घोषित हुए हैं,
78- बहरास से छेदाना विजयी घोषित हुई हैं,76- टीकर से राम कुमारी विजयी घोषित हुईं हैं,95- लोहटी सरैया प्रथम से धर्मगिरि विजयी घोषित हुए हैं,93- अमराईगांव द्वितीय से मुन्ना विजयी घोषित हुए हैं,103- फिरोजपुर मख्दूमी तृतीय से प्रीती विजयी घोषित हुई हैं,98- बरावा से दुर्गा प्रसाद विजयी घोषित हुए हैं,102- फिरोजपुर मख्दूमी द्वितीय से सुरेन्द्र कुमार विजयी घोषित हुए हैं,
107- फिरोजपुर बारी से कलारानी विजयी घोषित हुई हैं,104- भौली प्रथम से सुशीला विजयी घोषित हुई हैं,119- मीसा प्रथम से सरोज देवी विजयी घोषित हुई हैं,111- सराय मुगल से नेहा विजयी घोषित हुई हैं,122- गौहन्ना से दीपक विजयी घोषित हुए हैं,127- ऐहार द्वितीय से अजीमुल निशा विजयी घोषित हुई हैं,127- ऐहार तृतीय से इमरान खान विजयी घोषित हुए हैं,51- गनौली प्रथम से मुसीबत विजयी घोषित हुए हैं,28- कोटरा से अब्दुल हमीद विजयी घोषित हुए हैं,74- टाण्डा सूफी से रविन्द्र कुमार विजयी घोषित हुए हैं,
104- जखौली प्रथम से संतोष कुमार विजयी घोषित हुए हैं,80- पकडियागांव से मैकूलाल विजयी घोषित हुए हैं,67- पुराय प्रथम से सद्दाम विजयी घोषित हुए हैं,36- गेरौंडा से गुड़िया विजयी घोषित हुई हैं,105- भौली द्वितीय से मो अफजल विजयी घोषित हुए हैं,113- जमुनियमऊ से राजकरन विजयी घोषित हुए हैं,23- फिरोजपुर पवारान से निर्मला 463 मत पाकर विजयी घोषित हुई हैं,49- सिठौली प्रथम से शिव कुमारी 578 मत पाकर विजयी घोषित हुई है,98- बरावां से दुर्गा प्रसाद 410 मत पाकर विजयी घोषित हुए हैं,
22- बनगांवा से इरफ़ान 427 मत पाकर विजयी घोषित हुए हैं,38- मीनापुर फगौली से रामजीत 276 मत पाकर विजयी घोषित हुए हैं,12- रहीम गंज से रेनू 380 मत पाकर विजयी घोषित हुई हैं,37- सराय अहमद प्रथम से ममता 187 मत पाकर विजयी घोषित हुई हैं,2-विकावल से जगदीश 323 मत पाकर विजयी घोषित हुए हैं,120- मीसा द्वितीय से किरन कुमारी 392 मत पाकर विजयी घोषित हुई हैं,96- लोहटी सरैया द्वितीय से जालिम सिंह 431 मत पाकर विजयी घोषित हुए हैं,37- सिठौली द्वितीय से आरती देवी 279 मत पाकर विजयी घोषित हुई हैं,117- नेवती से मुकेश कुमार 469 मत पाकर विजयी घोषित हुए हैं,52- गनौली द्वितीय से राम नरेश 208 मत पाकर विजयी घोषित हुए हैं।