the jharokha news

Best Valentine days 2023 Gift Ideas : वैलेंटाइन day गिफ्ट आइडिया अपने पार्टनर को मनाने का

Best Valentine days 2023 Gift Ideas : वैलेंटाइन day गिफ्ट आइडिया अपने पार्टनर को मनाने का

Best Valentine days 2023 Gift Ideas: apane paartanars ko selibret karane ke lie velentain de gift, सच में! दिल का रिश्ता भी बड़ा अजीब है। पता ही नहीं चलता कि कब किसी एक व्यक्ति को हम दिल दे बैठते हैं। और उसी व्यक्ति के चारों तरफ हमारा छोटा सा संसार घूमने लगता है। दिल और दिमाग हर वक्त उसी के ख्यालों में डूबा रहता है। यानी तमाम व्यस्ततओं के बीच भी दिमाग उस व्यक्ति के बारे में सोचने का समय निकाल ही लेता है, जिसे चाहते हैं। क्योंकि प्रेम नैसर्गिक है। क्यों कि इसकी न तो कोई सीमा होती है और ना ही कोई उम्र। प्रेम किसी भी उम्र में और किसी से भी हो सकता है।

वैसे भी वैलेंनटाइंस वीक (Valentines Week) शुरू हो चुका है। प्रचंडी सर्दी भी अपने लिहाफ में लौट रही है और धीरी-धीरे गुलाबरी ठंड शुरू हो चुकी है। हर तरफ गुलाबी रंग छाया हुआ। प्यार के इस खुशनुमा मौसम में धड़कते दिलों वैलेंनटाइंस वीक (Valentines Week) मनाने का क्रेस साफ तौर पर देखा जा सकता है। वैलेंनटाइंस वीक (Valentines Week) यानि प्रेम के इस सप्ताह में जहां दो दिल एक साथ धड़कते हैं, दो युगल एक दूसरे के हाथ थामे प्रेम के पथ पर आगे बढ़ने का संकल्प लेते हैं वहीं, रुठे हुए प्रेमी को मनाने का समय आ गया है।
Valentines Week में अगर आप किसी को दिल दे ही बैठें हैं इसमे डरने की क्या बात। आगे बढ़िए और हिम्मत जुटा कर कहिए ‘हम दिल दे चुके हैं सन’, यानि अब इस वैलेंटाइंस वीक में इजहार-ए- मोहब्बत कर ही दें। अगर इजहार कर चुके हैं तो आप पूरे हक से वैलेंटाइन डे मना सकते हैं, यानि दिल मांगे मोर। वैलेंटाइन डे (Valentine day) गिफ्ट की हम पूरी लिस्ट लेकर आए हैं।

  वेंटिलेटर पर लवंडा नाच और नौटंकी

वेलेंटाइन वीक साल का वह हफ्ता होता है, जिसमें हर प्रेमी व प्रेमिका अपने पार्टनर को कुछ खास उपहार देकर, उनसे प्यार का इजहार करते हैं। हालांकि यह जरूरी नहीं कि यह उपहार महंगा ही हो। लाल और पिंक गुलाब से लेकर प्रेम की पाती तक दिया जाता है। इसके अलावा भी बहुत कुछ है। यहां हम आपके लिए valentine’s day gift का कलेक्शन लेकर आए हैं lootlo.in वेवाइसट पर। यहां आप आसानी से तय कर पाएंगे कि आपको अपने पार्टन को उपहार में क्या gift देना चाहिए। ये सभी valentine gift काफी यूनिक हैं। इनकी क्वालिटी भी बेहतरीन है जो आपकी जेब में आएगी।

  History of rajbhars: महाराज सुहलदेव ने कैसे लिया सोमनाथ मंदिर पर हमले का बदला

हैप्पी वैलेंटाइंस डे! बर्थडे गिफ्ट आइडियाज

हमारे बड़े-बुजुर्ग कहते हैं इजहार-ए-मोहब्बत के लिए किसी खास दिन का इंतजार नहीं करना चाहिए। लेकिन, जब बात बंसत ऋतु की तो सारी हवा ही बदल जाती है। इसी प्रेम के ऋतु में फरवरी महीने को प्रेम का महीना माना जाता है, इसलिए इसे सेलिब्रेट करने का अंदाज भी जुदा होता है।

ग्लोबलाइज़ेशन के इस दौर में फरवरी में एक महीना Valentines Week के तौर पर मनाया जाता है। लव बर्ड्स को 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक का बेसब्री से इंतज़ार रहता है। अगर आप इस एक सप्ताह में अपने पार्टनर को कोई अच्छरा सा गिफ्ट दे कर इंप्रेस करने की सोच रहे हैं देखिए यह लिस्ट।
गर्ल फ्रेंड के लिए

पार्टनर को इंप्रेस करना कोई आसान काम नहीं है। अगर आप अपने पार्टनर के लिए किसी खास गिफ्ट की तलाश में हैं तो आपको इस लिस्ट से कुछ मदद मिल सकती है।








Read Previous

Ghazipur News : गांव धरवां पंचायत की अनोखी पहल, पंचायत भवन में लगवाया सेंसर, दरवाजा, खिड़की टच करते ही बज उठता है ग्राम प्रधान का मोबाइल फोन

Read Next

Balia Nes: बलिया में तड़तड़ाई गोलियां, मची अफरातफरी