
प्रतिकात्मक फोटो : स्रोत : सोशल साइट्स
ईद की दिन एक बुरी खबर सामने आई है। अफगानिस्तान में एक मस्जिद में हुए बम विस्फोट में मस्जिद के इमाम सहित 12 नमाजियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है यह धमाका अफगानिस्तान के उत्तीर काबुल में हुआ। जिस समय यह धमाका हुआ उस समय लोग जुमे की नमाज अता कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस धमाके में 15 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक काबुल के पुलिस अधिकार फिरदौस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जुमे की नमाज आरंभ होते ही मस्जिद में जबरदस्त धमाका हो गया। उन्होंने बताया कि विस्फोट होते ही मस्जिद में चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया। चारों तरफ अफरातफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।