the jharokha news

Amritsar Blast : गोल्डन टेंपल golden temple के पास दो दिन में दूसरी बार फटा बम, छह जख्मी

Bomb explodes for the second time in two days near the Golden Temple, six injured

सौ: इंटरनेट से

अमृसर : गोल्डन टेंपल (golden temple) से करीब 800 मीटर की दूरी पर हैरिटेज स्ट्रीट पर सोमवार को सुबह 6:30 बजे बम धमाका हुआ। यह धमका दो दिन में दूसरी बार हुआ है। इससे करीब 32 घंटे पहले इसी हैरिटेज स्ट्रीट में शनिवार की देर रात को भी ब्लास्ट हुआ था। इस धमाके में छह लोग जख्मी हो गए थे। हालांकि इसमें कोई जानी नुकशान नहीं हु आ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि बम को कोल्ड ड्रिंक के टिन में डालकर लटकाया गया था। पुलिस के मुताबिक यह दोनों ही कम डेंसिटी वाले बम थे। फोरेंसिक टीमें जांच कर रही हैं।

  घर में घुस कर महिला पर जानलेवा हमला, आरोपी पकड़ से दूर

DGP गौरव यादव ने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। पुलिस विभिन्न एंगलों बम धमाकों की जांच कर रही है। बताया जा रहा है के शनिवार और सोमवार को होने वाले धमकों में मात्र दस फिट की दूरी थी। हलांकि शनिवार को हुए धमाके को पुलिस रेस्टोरेंट में चिमनी का विस्फोट मान रही थी, लेकिन पुलिस ने जब जांच शुरू की तो मामला बम ब्लास्ट का निकला। DCP लॉ एंड ऑर्डर परमिंदर सिंह भंडाल ने कहा कि घटना स्थल से कुछ संदिग्ध चीजें मिलीं है, जिसकी जांच की जा रही है।








Read Previous

UP News : सपा ने गुंडे, लफंगों को दिया आशीर्वाद : डीप्टी सीएम

Read Next

The Kerala Story : द केरल स्टोरी पर ममता बनर्जी ने बंगाल में लगाई रोक