
Bumper recruitment in CRPF, if you are 10th pass then apply today only
अगर आप 10वीं पास हैं और सरकार नौकरी की तैयारी में लगे हैं तो बिना किसी देर के आज ही आवेदन करें। CRPF (सीआरपीएफ) में 9212 पदों के लिए आवेदन पत्र मांगे गए हैं। ये आवेदन पत्र ऑनलाइन करने होंगे। अंतिम तिथि 25 मार्च है। शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास या इसके समकक्ष है। ड्राइवर के लिए HMV ड्राइविंग लाइसेंस का होना अनिवार्य है।
- कुल पद 9212
- पुरुष 9105
- महिला 107
- शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, ड्राइवर के लिए ड्राइविंग लाइसें अनिवार्य
- आवेन शुल्क
- सामान्य/ओबीसी 100/-
- महिला व अन्य – कोई शुल्क नहीं
- आयु सीमा – ड्राइवर के लिए 18 से 27 वर्ष : लिए भारी वाहन चाले का ड्राइविंग लाइसें अनिवार्य
- कांस्टेबल के लिए 18 से 23 वर्ष
- वेतनमान – सिलेक्सन के बाद 15600 से 60600 रुपये प्रतिमाह
- कैसे करें आवेदन : crpf.gov.in/recruitment.htm
- आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2023
- परीक्षा – लिखित परीक्षा
Tags: Hindi News/Local/Uttar pradesh/Lucknow/Bumper recruitment in CRPF if you are 10th pass then apply today only