the jharokha news

प्रत्याशी समर्थक हुए आमने सामने,खुब चले लाठी डंडे

प्रत्याशी समर्थक हुए आमने सामने,खुब चले लाठी डंडे

रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर (गाजीपुर) राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम दौर का मतदान जारी है।जिसे सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने एड़ी चोटी का जोर लगाया है,ताकि अंतिम दौर का चुनाव सकुशल संपन्न हो जाये। लेकिन अराजकतत्व चुनाव सकुशल संपन्न कराने के मुड मे नहीं है। जिसका नतीजा उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद में देखने को मिला जहां बूथ में ही दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गये और इनके बीच जमकर लाठी डंडे चले।

  Ghazipur new : शादी का झांसा देकर 7 साल तक करता रहा दुष्कर्म, अब थाने के चक्कर लगा रही युवती

ये मामला गाजीपुर जनपद के सेवराई तहसील के चित्रकोनी गांव का है।सूचना के मुताबिक मतदान के दौरान दो प्रधान पद के समर्थक आपस में भिड़ गये।और दोनों के बीच जमकर लाठी डंडे चले दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक झगड़ा होता रहा। इस दौरान झड़प में दोनों पक्षों को चोंटे आई है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों को हिरासत मे लिया है।पुलिस ने बताया की प्रधान पद के दो प्रत्याशियों ने किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गये और दोनों पक्षों के बीच लाठीडंडे चलने लगे पुलिस ने बताया की इस दौरान कइ लोगों को हिरासत में लिया गया।








Read Previous

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की भतीजी करुणा शुक्ला का कोरोना से निधन

Read Next

होटल अशोका को बनाए कोविड हॉस्पिटल

Leave a Reply

Your email address will not be published.