the jharokha news

Chhath : छठ पर घर जाना चाहते हैं तो न हों परेशान, रेलवे ने चलाई स्पेश ट्रेन, जानें किस रूट से होकर जाएगी

indian

गाजीपुर Ghazipur News: Chhath छठ पर अगर आप घर जाना चाह रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि Chhath पर Indian Railway स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। यह फैसाला Railway ने Chhath होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए लिया है।
Indian Railway आज से एक स्पेशल ट्रेन चलाने के साथ ही उसके फेरे बढ़ाने का भी फैसला लिया है। यह स्पेशल ट्रेन जालना Jalna से छपरा Chhapra और छपरा Chhapra से जालना Jalna (वाया वाराणसी, गाजीपुर और बलिया) के बीच चलाई जाएगी।

स्पेशल ट्रेन की समय सारीणी

07651 / 07652 जालना – छपरा – जालना Puja पूजा विशेष साप्ताहिक गाड़ी का संचालन जालना से 26 अक्टूबर और 2, 9, 16, 23 व 30 नवंबर को किया जाएगा। छपरा से 28 अक्टूबर और 4, 11, 18 और 25 नवंबर को छह फेरों के लिए किया जाएगा। जालना – छपरा – जालना के बीच पूजा विशेष साप्ताहिक एक्सप्रेस 07651 / 07652 गाड़ी के संचालन का शुभारंभ 26 अक्टूबर यानी आज जालना से किया जाएगा। इसके बाद नियमित विशेष गाड़ी का संचालन 28 अक्टूबर से हर शुक्रवार को छपरा से और दो नवंबर से हर बुधवार को जालना से किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 07651 जालना – छपरा गाड़ी को आज यानी बुधवार को जालना से रात 9:30 बजे रवाना किया जाएगा। यह स्पेशल गाड़ी औरंगाबाद से रात 12:20 बजे, मनमाड जंक्शन से 4:20 बजे, भुसावल से सुबह 6:40 बजे, खंडवा से 8:55 बजे, हरदा से 10:02 बजे, इटारसी जंक्शन से दोपहर 12:10 बजे, पिपरिया से 1:02 बजे, गाड़वार से 1:27 बजे, नरसिंहपुर से 2:00 बजे, जबलपुर से 3:40 बजे, कटनी से शाम 5:00 बजे, मैहर से 5:42 बजे, सतना से 6:25 बजे, मानिकपुर से रात 8:10 बजे, प्रयागराज जंक्शन से 10:40 बजे, ज्ञानपुर रोड से 11:50 बजे, बनारस से 12:55 बजे, वाराणसी जंक्शन से 1:20 बजे, औड़िहार से 2:02 बजे, गाजीपुर सिटी से 2:45 बजे, बलिया से 3:45 बजे और सहतवार से 4:05 बजे छूट कर छपरा सुबह 5:30 बजे पहुंचेगी।

  केंद्रीय रेल राज्‍यमंत्री की कोरोना से मौत

नियमित साप्ताहिक गाड़ी संख्या 07651 जालना – छपरा पूजा विशेष गाड़ी 2 नवंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को जालना से रात 11:30 बजे रवाना होगी। औरंगाबाद से रात 12:20 बजे, मनमाड जंक्शन से 4:20 बजे, भुसावल से सुबह 6:40 बजे, खंडवा से 8:55 बजे, हरदा से 10:02 बजे, इटारसी जंक्शन से दोपहर 12:10 बजे, पिपरिया से 1:02 बजे, गाड़वार से 1:27 बजे, नरसिंहपुर से 2:00 बजे, जबलपुर से 3:40 बजे, कटनी से शाम 5:00 बजे, मैहर से 5:42 बजे, सतना से 6:25 बजे, मानिकपुर से रात 8:10 बजे, प्रयागराज जंक्शन से 10:40 बजे, ज्ञानपुर रोड से 11:50 बजे, बनारस से 12:55 बजे, वाराणसी जंक्शन से 1:20 बजे, औड़िहार से 2:02 बजे, गाजीपुर सिटी से 2:45 बजे, बलिया से 3:45 बजे और सहतवार से 4:05 बजे छूट कर छपरा सुबह 5:30 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या- 07652 छपरा – जालना पूजा विशेष साप्ताहिक 28 अक्टूबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से रात 10:15 बजे प्रस्थान करेगी। सहतवार से 11:00 बजे, बलिया से 11:25 बजे, गाजीपुर सिटी 12:25 बजे, औड़िहार से 1:00 बजे, वाराणसी जंक्शन से 2:30 बजे, बनारस से 2:45 बजे, ज्ञानपुर रोड से 3:37 बजे, प्रयागराज जंक्शन से सुबह 5:25 बजे, मानिकपुर से 7:37 बजे, सतना से 8:35 बजे, मैहर से 9:00 बजे, कटनी से 9:47 बजे, जबलपुर से 11:10 बजे, नरसिंहपुर से दोपहर 12:12 बजे, गाड़वार से 12:40 बजे, पिपरिया से 1:07 बजे, इटारसी जंक्शन से 2:30 बजे, हरदा से 3:22 बजे, खंडवा से शाम 5:37 बजे, भुसावल से 7:25 बजे, मनमाड जंक्शन से रात 10:00 बजे और औरंगाबाद से 1:05 बजे छूट कर सुबह 4:00 बजे जालना पहुंचेगी।

  खाकी का थर्ड डिग्री टॉर्चर, युवक हुआ बेदम

छपरा से उधना के लिए 27 अक्टूबर को स्पेशल ट्रेन

रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए 27 अक्टूबर को छपरा से उधना के बीच गाड़ी संख्या- 09034 चलाई जाएगी। यह ट्रेन छपरा से सुबह 8:00 बजे छूटेगी। बलिया से 11:05 बजे, गाजीपुर सिटी से दोपहर 12:22 बजे, औड़िहार से 1:27 बजे, जौनपुर से 2:55 बजे, वाराणसी जंक्शन से शाम 4:45 बजे प्रस्थान कर मिर्जापुर से रात 8:52 बजे, प्रयागराज के छिवकी से 9:49 बजे, मानिकपुर से 11:22 बजे, सतना से 1:15 बजे, कटनी से 3:00 बजे, जबलपुर से 4:30 बजे, इटारसी से सुबह 7:55 बजे, खंडवा से 10:08 बजे, भुसावल से दोपहर 12:15 बजे, जलगांव से 12:45 बजे, नंदुरबार से 3:10 बजे छूटकर शाम 5:30 बजे उधना पहुंचेगी।








Read Previous

Ghazipur News: सुरक्षा उपकरण के अभाव में घटी दुर्घटना,विद्युत फाल्ट ठीक करते समये संविदाकर्मी आया करंट की चपेट में

Read Next

Ghazipur News : कासिमाबाद में BA की छात्रा ने लगाया फंदा, मौत