अमृतसर। बाबा साहेब डा: भीम राव आम्बेदकर की प्रतिमा तोड़े जाने की अमृतसर से कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने घोर निंदा की है। एक वीडियो जारी कर उन्होंने कहा कि आज डा: आंबेडकर के कारण ही बराबरी का अधिकार भारत में सबको मिला है।
सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि 26 जनवरी को जब पूरा देश 76वा गणतंत्र दिवस मना रहा है वहीं गुरु नगर में इस तरह की घटना होना नींदनीय है। बाबा साहेब और संविधान का अपमान करना हर देश के इंसान का अपमान है। सांसद गुरजीत सिंह औजला ने इस घटना की जांच करवाने ओर जल्द से जल्द अपराधियों को काबू किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस घटना का कड़ा संज्ञान ले।
इसी तरह विधानसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने हेरिटेज स्ट्रीट में डा: भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की बेअदबी की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने से पंजाब सरकार की विफलता करार देते मामले की जांच सिटिंग जज से करवाने की मांग की है।
बाबा साहेब की प्रतिमा को तोड़े जाने का कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष ने की निंदा
बाबा साहेब डा: भीम राव आम्बेदकर की प्रतिमा तोड़े जाने की अमृतसर से कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने घोर निंदा की है
39
previous post