the jharokha news

Delhi News : दिल्ली के चर्चित शराब घोटाले में ईडी ED का सहायक निदेशक गिरफ्तार

Delhi News: ED's assistant director arrested in Delhi's famous liquor scam

प्रतिकात्मक तस्वीर

द‍िल्‍ली Delhi के चर्चित शराब घोटाला कांड में CBI (केंद्रीय जांच एजेंसी) ने ED (प्रवर्तन निदेशालय) के सहायक निदेशक पवन खत्री का गिरफ्तार किया है। सहायक निदेशक खत्री पर शराब कारोबारी अमनदीप ढल से पांच करोड़ रुपये घूस लेने का आरोप है।

बता दें कि शराब घोटाला मामले में दिल्ली में आम आदमी पार्टी ( AAP) सरकार के उपमुख्य मंत्री रह चुके मनीष सिसोदिया इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खत्री और ढल के साथ सीबीआई ने क्लेरिजेस होटल्स एंड रिसॉर्ट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विक्रमादित्य, एअर इंडिया के एक सहायक महाप्रबंधक दीपक सांगवान, एक चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रवीण कुमार वत्स और दो अन्य लोगों को भी काबू किया है।

बताया जा रहा है कि सीबीआई की यह कार्रवाई ED की शिकायत के आधार पर शुरू की गई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली सरकार की आबकारी नीति घोटाले की अपनी जांच के दौरान ED ने पाया था कि मामले के आरोपी अमनदीप ढल और उसके पिता बीरेंद्र पाल सिंह ने पांच करोड़ रुपये की रिश्वत चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रवीण वत्स को दी थी।







Read Previous

नशेड़ी पति को पत्नी के चरित्र पर था संदेह, तेजधार हथियार से हमला कर की हत्या

Read Next

श्री कृष्ण जन्माष्टमी: भगवान कृष्ण के आविर्भाव का अद्वितीय महोत्सव