the jharokha news

नशेड़ी पति को पत्नी के चरित्र पर था संदेह, तेजधार हथियार से हमला कर की हत्या

Drug addict husband had doubts about his wife's character, attacked and killed her with a sharp weapon

प्रतिकात्मक फोटो

पंजाब में नशे के कारण हो रही हत्याओं और मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के गुरदासपुर जिले के बटाला में सामने आया है। यहां एक नशेड़ी पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था जिसके चलते उसने तेज धार हथियारों से पत्नी की हत्या कर दी। वारदात को अंजम देने के आरोपी पति मौके से फरार हो गया है। यह घटना कसबा ध्यानपुर की बताई जा रही है। मृतका की पहचान 50 वर्षीय रमा और आरोपी की पहचान अरुण कुमार के रूप में बताई जा रही है।

इस संबंध में थाना कोटली सूरत मल्ली पुलिस को दी शिकायत में मृतका रमा के बेटे विकास ने बताया कि वह किसी काम से बाहर गया था। इसी दौरान उसके पिता अरुण जो कि नशे के आदि हैं, किसी बात को लेकर उसकी मां के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी थी। इसी दौरान उन्होंने किसी धारदार हथियार से हमला कर उसकी मां रमा की हत्या कर दी। विकास ने बताया कि उसके पिता को संदेह था कि रमा का किसी के साथ संबंध हैं।







Read Previous

बिजली विभाग का जूनियर इंजीनियर पांच हजार रुपये घूस लेता काबू, मांग रहा था आठ हजार

Read Next

Delhi News : दिल्ली के चर्चित शराब घोटाले में ईडी ED का सहायक निदेशक गिरफ्तार