पंजाब में नशे के कारण हो रही हत्याओं और मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के गुरदासपुर जिले के बटाला में सामने आया है। यहां एक नशेड़ी पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था जिसके चलते उसने तेज धार हथियारों से पत्नी की हत्या कर दी। वारदात को अंजम देने के आरोपी पति मौके से फरार हो गया है। यह घटना कसबा ध्यानपुर की बताई जा रही है। मृतका की पहचान 50 वर्षीय रमा और आरोपी की पहचान अरुण कुमार के रूप में बताई जा रही है।
इस संबंध में थाना कोटली सूरत मल्ली पुलिस को दी शिकायत में मृतका रमा के बेटे विकास ने बताया कि वह किसी काम से बाहर गया था। इसी दौरान उसके पिता अरुण जो कि नशे के आदि हैं, किसी बात को लेकर उसकी मां के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी थी। इसी दौरान उन्होंने किसी धारदार हथियार से हमला कर उसकी मां रमा की हत्या कर दी। विकास ने बताया कि उसके पिता को संदेह था कि रमा का किसी के साथ संबंध हैं।