the jharokha news

घर पर गिरा फाइटर जेट, तीन महिलाओं की मौत, पायलट सुरक्षित

घर पर गिरा फाइटर जेट, तीन महिलाओं की मौत, पायलट सुरक्षित

राजस्थान के हनुमानगढ़ में सोमवार को सुबह मिग-21 फाइटर जेट दुर्घटना का शिकार हो गया। इस घटना में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबिक पायलट सुरक्षित बताया जा रहा है।

मिली सूचना के अनुसार फाइटर जेट राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के बहलोल नगर क्षेत्र में एक घर पर गिर पड़ा। विमान गिरने से इस घर में रहने वाली तीन महिलाओं की तुरंत ही मौत हो गई। जबकि पायलट सुरक्षित बताया जा रहा है। तेज धमाके के साथ हुए हादसे के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

  Up New : रामचरितमानस की प्रतियां जलाने वालों पर लगा रासुका, सलीम ने उकसाया, स्वामी प्रसाद मौर्य भी आरोपी

एयरफोर्स के अधिकारियों के मुताबिक रूस निर्मित मिग-21 प्रशिक्षण उड़ान पर था जो सूतरगढ़ के करीब क्रैश हो गया। इस घटना में पायलट को मामूली चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है। घर  पर विमान गिरने से जान गंवाने वाली महिलाओं की पहचान बशोकौर पत्नी रतन सिंह , बंतो पत्नी लाल सिंह और 55 वर्षीय लीला देवी पत्नी राम प्रताप के रूप में हुई है।








Read Previous

300 बेगमों वाला नवाब, जो खुद नहीं पहन सका था अपनी जूतियां, अंग्रेज़ों ने कर दिया तड़ी पार

Read Next

UP News : सपा ने गुंडे, लफंगों को दिया आशीर्वाद : डीप्टी सीएम