
वन गार्ड। फोटो सौ: सोशल साइट्स से
लखनऊ । यदि आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो यह आप के लिए सुनहरा मौका है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने वन गार्ड Forest Guard और वन दरोगा के लिए बंपर भर्ती निकाली है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
Forest Guard वन गार्ड और दरोगा की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर इस नोटिफिकेशन को देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 अक्तूबर, 2022 से शुरू हो रही है। आयोग ने आवेदन की आखिरी तारीख 06 नवंबर, 2022 को निर्धारित की गई है। इसमें खास बात यह है कि जिन उम्मीदवारों यूपी पीईटी परीक्षा-2021 में सफलता प्राप्त की है, वे भी इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक मापन परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीएमटी और पीईटी), दस्तावेज सत्यापन, और चिकित्सा परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष होनी चाहिए। वहीं शिक्षा की बात करें तो आवेदक को स्नातक या इसके समक्ष डिग्री होनी चाहिए। आवेदन निशुल्क है, केवल इंटरनेट चार्ज लिया जाएगा। जबकि, चयनित उम्मीदवारों के वेतन की बात करें तो यह 29, 300 रुपये प्रतिमाह से लेकर 92, 300 प्रतिमाह होगा।