the jharokha news

27 मार्च से अब तक राजधानी में बड़े पैमाने में पत्रकारो ने गवाई जान

राजधानी में पत्रकारो और उनके परिवार वालो की मौत पर उपजा ने जताया शोक

भेलसर(अयोध्या) : कोरोना (corona) महामारी की दूसरी लहर के दौरान बहुत से पत्रकारों ने अपनी जान गवाई है यही नही पत्रकारों के परिजन भी इससे सुरक्षित नही रह सके।पिछले दिनों जो पत्रकार इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए उनमें प्रमोद श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार,ताविशी श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार,पीपी सिन्हा वरिष्ठ पत्रकार,प्रशांत सक्सेना वरिष्ठ पत्रकार,पवन मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार,राशिद मास्टर साहब वरिष्ठ पत्रकार,हिमांशु जोशी वरिष्ठ पत्रकार,सच्चिदानंद सच्चे वरिष्ठ पत्रकार,दुर्गा प्रसाद शुक्ला वरिष्ठ पत्रकार,मोहम्मद वसीम वरिष्ठ पत्रकार,हमजा रहमान युवा पत्रकार,मो0 रफीक युवा पत्रकार,अंकित शुक्ला युवा पत्रकार,चंदन प्रताप सिंह युवा पत्रकार,शालाउद्दीन शेख युवा पत्रकार,मोहम्मद कलाम युवा पत्रकार शामिल हैं।

इस दौरान पत्रकार के परिवार के सदस्यों ने भी जो जान गवाई हैं उनमें अंकित शुक्ला के साथ उनके पिता व ताऊ ने जान गवाई,अंकित शुक्ला की माँ और पत्नी अभी भी ज़िन्दगी और मौत से जंग जारी, वरिष्ठ पत्रकार आलोक दीक्षित की माँ की हुई कोरोना से मृत्यु ,वरिष्ठ पत्रकार राजीव श्रीवास्तव की माँ भी कोरोना से जंग हार गई,वरिष्ठ पत्रकार शिव शंकर गोस्वामी की माँ व दामाद नही रहे,डॉ0 वरुण कुमार उपाध्याय,आकाश,पुनीत मोहन तीनो के पत्रकारो के पिता ने दुनिया को अलविदा कह दिया,वेंटीलेटर न मिलने से जेके न्यूज चैनल के पत्रकार अली ने भी अपनी माँ को खो दिया,वरिष्ठ पत्रकार अतहर खान की माँ,मनोज की माँ व भाभी अब इस दुनिया मे नही रही,पत्रकार अथर्व रस्तोगी के चाचा,फूफा बड़ी व  छोटी चाची भी नही रही,उमंग पांडेय की दादी की हुई कोरोना से मौत|

पत्रकारों व उनके परिजनों की असमय हुई मृत्यु पर उपजा अयोध्या की रुदौली इकाई के अध्यक्ष अब्दुल जब्बार एडवोकेट,जगदम्बा श्रीवास्तव,डॉ0 मो0 शब्बीर,नितेश सिंह,आलम शेख,अम्ब्रेश यादव,अमरेश कुमार यादसतीश यादव,डा0 संतराम यादव,शिव शंकर वर्मा,विकास वीर यादव,अलीम कशिश,क़ाज़ी इबाद शकेब,रियाज़ अंसारी,अनिल कुमार मिश्र,प्रमोद शर्मा,रामजी गुप्ता,संतोष यादव,कार्तिक मौर्या आदि ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की है।

रूदौली की कई और हस्तियों ने इस दुनियां को कहा अलविदा

रूदौली क्षेत्र में मौत का सिलसिला जारी है रूदौली क्षेत्र की जानी मानी हस्ती मुस्लिम धर्मगुरु व मशहूर शायर मौलाना रईसउस शाकिरी,मृद भाषी मिलनसार स्वभाव के काशी नाथ गर्ग(बाबा),डॉ0 मो0 असलम खान,मिष्ठान विक्रेता राम नरेश सहित अन्य ने इस दुनियां को अलविदा कह दिया।







Read Previous

मनमाने तौर पर अनुचित किराया वसूल करने वाले टैक्सी और ऑटो चालकों पर करें सख्त कार्यवाही-कमिश्नर

Read Next

पुलिस फोर्स के साथ सड़कों पर उतरे एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह कोविड कर्फ्यू का पालन कराने को हुए सख्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *