the jharokha news

उत्तर प्रदेश

गहमर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, शराब के साथ चार तस्करों को किया गिरफ्तार

रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर ।गाजीपुर जनपद के गहमर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।प्राप्त सुचना के मुताबिक बिहार गहमर सीमा के कर्मनाशा पुल के पास वाहन चेंकिग करते समय भारी मात्रा में देशी शराब व नमकीन की बोरी के साथ चार तस्करों को पकड़ा गया।पुलिस ने बताया की वाहन चेकिंग के समय बिहार सीमा पर कर्मनाशा पुल के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा था।तभी एक स्कार्पियो व एक मैजिक को रोका गया।स्कार्पियो व मैजिक के तलाशी लेते समय भारी मात्रा में देशी शराब व नमकीन की बोरी बरामद हुई।वही एक तमंचा व कारतूस बरामद किया गया और समानो के साथ चार तस्करों को भी पकड़ा गया है।

गहमर थानाध्यक्ष वीमल कुमार मिश्र ने बताया की पुछताछ में आरोपियों ने अपना नाम क्रमशः आजमगढ़ जिले के थाना सराय ख्वाया निवासी मोरख यादव,इसी जनपद के गंभीरपुर थाना निवासी अवनीश यादव, जौनपुर जनपद के गौरा बादशाहपुर सरोनी गांव निवासी अनील कुमार यादव व इसी जिले सिकरा थाना अंतर्गत पोखरियापुर निवासी प्रदीप कुमार (बाबा) हैं।पुलिस ने बताया की पकड़े गये स्कार्पियो व मैजिक से 3720 देशी शराब की शीशी व आठ बोरी नमकीन बरामद हुआ हैं।

थानाध्यक्ष ने बताया की इनके पास से 315 बोर का एक तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया है।पुलिस नाम बताया की पकड़े गये देशी शराब की कीमत 2 लाख 79 हजार रुपये हैं,थानाध्यक्ष गहमर विमल कुमार मिश्र ने बताया की पुछताछ में आरोपियों ने बताया की शराब व नमकीन को बिक्री के लिए विहार ले जा रहें थे।
थानाध्यक्ष ने बताया की पकड़े गये आरोपियों के उपर अबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। पकड़ने वाली टीम में बारा चौकी प्रभारी राजेश बहादुर सिंह ,कां रविंद्र सिंह ,कं दिनेश कुमार यादव,कां जयंत सिंह,कां संजय कुमार, कां विनोद मोर्या, कां राजेश कुमार मोर्य टीम में शामिल थे।







Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *