
मोहम्मदाबाद यूसुफपुर में मुख्तार अंसारी के चचेरे भााई की दुकाने कुर्क करती हुई पुलिस।
Ghazipur : बांदा जेल में बंद पूर्व विधायक माफिया मुख्तार अंसरी के चचरे भाई मंसूर अंसारी पर गाजीपुर Ghazipur जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी कोर्ट के आदेश पर हुआ है।
बताया जा रहा है कि मंसूर अंसारी की यह दुकानें मोहम्मदाबाद के यूसुफपुर बाजर में हैं। 6 मार्च को जिलाधिकारी कोर्ट से आदेश पारित हुआ था। इसके मुताबिक 2020 में मुख्तार अंसारी के परिजन के प्रॉपर्टी का बटवारा हो गया था। इसी प्रॉपर्टी के बंटवारे के तहत मंसूर अंसारी को कुछ जमीन मिली थी। जिस पर उसने दुकानों का निर्माण कराया था।
बताया जा रहा है कि थाना मुहम्मदाबाद पुलिस ने 21 फरवरी को प्रशासन को रिपोर्ट भेजी थी कि मुख्तार अंसारी ने अपराध की दुनिया से काला धन अर्जित किया है। साथ ही अपने गिरोह के सदस्यों और अपने नजदीकियों को भी उसने लाभ पहुंचाया है। इसी के तहत प्रशासन लगातार मुख्तार अंसारी के करीबी और गैंग के सदस्यों को चिन्हित कर एक्शन ले रहा है।