
प्रतिकात्मक फोटो । स्रोत : सोशल साइट
Ghazipur New : गाजीपुर जिले के थाना मोहम्मदाबाद की पुलिस ने एक महिला को पांच हजार रुपये के इंजेक्शन के साथ काबू कर केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है यह इंजेक्श बिना डाक्टर की पर्ची के नहीं मिलते, लेकिन यह महिला इन इंजेक्शनों को नश के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए बेच रही थी।
इस संबंध में थाना कोतवाली पुलिस के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक महिला प्रतिबंधित इंजेक्शन को नशे के इस्तेमाल के लिए बेच रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी मिहला हाजी असरफ हाजी अशरफ अली पुरानी कचहरी मंगल बाजार के पास किराने की दुकान के आड़ में नशीली दवाईयों के इंजेक्शन लंबे समय से बेच रही है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने ड्रग्स निरीक्षक बीके मौर्या को को थाने बुलाया और उनकी उपस्थिति में दुकान पर छापामारी की। उन्होंने बताया कि मिहला ने इन इंजेक्शनों को दुकान के अन्दर रैकों मे छिपाकर रखा हुआ था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया गया है।