the jharokha news

Ghazipur News: सुरक्षा उपकरण के अभाव में घटी दुर्घटना,विद्युत फाल्ट ठीक करते समये संविदाकर्मी आया करंट की चपेट में

Ghazipur News: रजनीश कुमार मिश्र (गाजीपुर) मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे बरेसर थाने क्षेत्र के मांटा गांव में विद्युत फाल्ट ठीक करते समये बरेसर थाने क्षेत्र के ही मोहमदपुर गांव निवासी संविदा विजली कर्मी हरचन चौहान करंट की जद में आ गया जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। आननफानन में ग्रामीण विजली कर्मी को बाराचवर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये । जहां हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया । जहां संविदा कर्मी लाइनमैन का उपचार चल रहा है । सूचना के मुताबिक मोहमदपुर निवासी हरचन चौहान को मांटा में विद्युत फाल्ट ठीक करने के लिए सट डाउन देकर भेजा गया। इसी दौरान फाल्ट ठीक करते समय करंट की जद में आ गया । जिससे वो बुरी तरह से झुलस गया ।

  Baghpat: करंट लगने से संविदा कर्मी लाइनमैन की मौत, परिजनों का हंगामा

वहीं उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारियों ने बताया की हरचन चौहान को भेजने से पहले सट डाउन दे दिया गया था । लेकिन फिर भी वो करंट की जद में आ गया । वहीं विद्युत मजदूर पंचायत जिलाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा ने बताया की संविदा विजली कर्मी हरचन चौहान सुरक्षा उपकरण के अभाव में ही करंट की जद में आया है । उन्होंने कहा की विगत तीन वर्षों से भारत इंटरप्राइजेज कंपनी काम करा रही है। वार वार कहने के बावजूद भी कंपनी की तरफ से कोई सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है । जिससे आये दिन कोई ना कोई विजली कर्मी ऐसे दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे है । संजय कुशवाहा ने कहा की करंट की जद में आये कोई भी संविदा कर्मी लाईनमैन को मुवावजा तक नहीं मिलता है । जिलाध्यक्ष ने कहा की अपनी जान जोखिम में डाल लाइनमैन पुरे क्षेत्र को समय से विद्युत की सपलाई करते है । लेकिन सरकार या ठेकेदार की तरफ से कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाती है ।








Read Previous

Ghazipur news: बलिया की घटना से गाजीपुर में ब्राह्मण रक्षा दल हुआ आहत, डीएम को सौंप तीन सूत्री ज्ञापन

Read Next

Chhath : छठ पर घर जाना चाहते हैं तो न हों परेशान, रेलवे ने चलाई स्पेश ट्रेन, जानें किस रूट से होकर जाएगी