Home उत्तर प्रदेश Ghazipur news : अंधऊ हवाई अड्डा, पांच साल बाद भी शुरू नहीं हुई उड़ान, कब पूरा होगा अधुरा सपना

Ghazipur news : अंधऊ हवाई अड्डा, पांच साल बाद भी शुरू नहीं हुई उड़ान, कब पूरा होगा अधुरा सपना

by Jharokha
0 comments
Ghazipur news: Andhau airport, flights have not started even after five years, when will the incomplete dream be fulfilled?

गाजीपुर: गाजीपुर (Ghazipur news) : गाजीपुर वासियों को तत्कालीन रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने अंधऊ हवाई पट्टी को हवाई अड्डा बनाने का जो सपना दिखाया था वह पांच साल भी पूरा नहीं हुआ। ब्रिटिश इंडिया में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अंग्रेजी हुकूमत ने अंधऊ हवाई अड्डे का नर्माण करवाया था।
वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में रेल राज्य मंत्री रहे मनोज सिन्हा ने केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत सह हवाई अड्डे से व्यवसायिक विमान सेवा उपलब्ध करवाने का दावा किया था। लेकिन मनोज सिन्हा के वर्ष 2019 में गाजीपुर से लोकसभा चुनाव हारने के बाद से यह दावा ठंडे बस्ते में चलया ।

जिला मुख्यालय से करीब 7 किमी दूर गाजीपुर-मऊ मार्ग पर स्थित अंधऊ हवाई अड्डा करीब 63 एकड़ में फैला है। वर्ष 2017-18 में केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तीसरे चरण में वर्ष 2019 में अंधऊ हवाई अड्डे से व्यावसायिक उड़ानों के संचालन को हरी झंडी दिए जाने का दावा किया गया था, लेकिन इस दावे के करीब 5 साल बाद भी इस हवाई अड्डे से विमान सेवा शुरू नहीं हो पाई है।

वर्ष 2018 में अंधऊ हवाई अड्डे को कमर्शियल रूप देने की शुरू हुई कवायद

तत्कालीन रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के दावों के अनुसार पहले चरण में अंधऊ हवाई पट्टी से दिल्ली और कोलकाता के लिए व्यवसायिक उड़ानें संचालित किए जाने की योजना था। इस संबंध में वर्ष 2018 में गाजीपुर के तत्कानी सांसद और रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने तत्कालीन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु से संपर्क किया था। उस समय सुरेश प्रभु ने अंधऊ हवाई अड्डे से कमर्शल फ्लाइट आपरेशन को लेकर आश्वासन दिया था।

इन जिलों के लोगों लाभ मिलने का किया गया था दावा

उस समय दावा किया गया था कि अंधऊ हवाई अड्डा शुरू होने से गाजीपुर से निजी विमान कंपनी स्पाइस जेट के दो विमान रोज उड़ान भरेंगी। इससे गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़ के अलावा बिहार राज्य के बक्सर, छपरा, सिवान, आरा, भभुआ, डुमराव के लोग फायदा मिलेगा। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने ट्विटर पर मनोज सिन्हा से हुई वार्ता को साझा करने के बाद लिखा था।

शुरू कर दिया गया था हवाई पट्टी को लंबा करने का काम

सुरेश प्रभु से मुलाकात करने के बाद हवाई सेवा शुरू करने के संबंध में यह बताया गया था कि कुछ विमान कंपनियों ने गाजीपुर से हवाई सेवा शुरू करने में रुचि दिखाई है। हवाई पट्टी को कमर्शल एयरलाइंस की लैंडिंग और टेकऑफ के लिए कुछ मीटर लंबा करना होगा, जिसका कार्य स्वीकृत हो गया है। इसपर काम भी शुरू दिया गया था। गाजीपुर से हवाई सेवा शुरू होने की खुशी उस समय खुद मनोज सिन्हा ने अपने फेसबुक पेज पर एयरपोर्ट के दौरे की फोटो शेयर करे हुए खुशी जताई थी। यह जानकारी 2019 में साझा की गई थी।

30 नवंबर 2018 को मनोज सिन्हा द्वारा फेसबुक पर दी गई जानकारी

अपने फेसबुक पर 30 नवंबर 2018 को मनोज सिन्हा ने लिखा ‘श्रीमान सुरेश प्रभु जी का बहुत-बहुत धन्यवाद । आज भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अधिकारियों ने गाजीपुर अंधऊ हवाई पट्टी का निरीक्षण किया। वर्तमान की आधारभूत संरचना एवं रनवे के विस्तार का प्रारूप क्या होगा इस पर एक प्रस्तुति उन्होंने मेरे समक्ष प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी गाजीपुर को निर्देशित किया गया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को भूमि की पैमाइश कराकर शीघ्रता से उपलब्ध करायें।
तत्कालिक रूप से रनवे की लंबाई के विस्तारीकरण का प्रारूप दो चरणों में बनाया जा रहा है । प्रथम चरण में एटीआर (70 सीटर) विमान चलाने की योजना है और द्वितीय चरण में बोइंग (बड़े विमान) भी चल सके, इसकी कार्य योजना तैयार की जा रही है’

चुनाव हारते ही रुका हवाई अड्डे का काम

2019 के लोकसभा चुनाव के बाद गाजीपुर से भाजपा प्रत्याशी और तत्कालीन रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के गाजीपुर से चुनाव हारने के बाद हवाई अड्डे का काम रुक गया। हलांकि मनोज सिन्हा ने पूर्वांचल खास कर गाजीपुर के विकास के लिए बहुत कुछ किया। बताद दें कि हवाई अड्डे के निर्माण के साथ ही मनोज सिन्हा ने गाजीपुर, मऊ , आजमगढ़, बलिया और बिहार के बक्सर के किसानों को उनके उत्पाद विदेश तक भेजने के सपने दिखाए थे।
वहीं भाजपा नेताओं का कहना है कि ऐसा नहीं है कि चुनाव हारने के बाद यह का ठंडे बस्ते चला गया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि तत्कालीन सांसाद और और अब एलजी मनोज सिन्हा के बाद गाजीपुर का कोई ऐसा सांसद नहीं है जो यह बात प्रधानमंत्री तक उठाए। उन्होंने कहा कि भाजपा अंधऊ हवाई अड्डे को भूली नही है। यह सपना जरूर पूरा किया जाएगा।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles