
Ghazipur News: रजनीश कुमार मिश्र (गाजीपुर) फिल्मों में अक्सर देखा जाता है, की फिल्म की नाईका हीरो के साथ प्यार करती है । लेकिन पर्दे पर हेरोइन के पिता उसकी शादी किसी और से करते है और तभी हीरो की एंट्री होती है । और हेरोइन के मांग में सिंन्दुर भर देता है । ये तो हुई फिल्म की बात अब हम बात करते है रिल की नहीं रियल की बात ठीक इसी तरह एक.घटना घटी है, गाजीपुर जनपद के बिरनो थाने क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की जहां मंगलवार की रात्रि जयमाला स्टेज पर ही दुल्हे के सामने दुलहन के आशिक ने मांग में सिंदूर भर दिया । ये नजारा देग शादी में आये मेहमान व गांव के लोग चौक गये। सूचना के मुताबिक बिरनो थाने क्षेत्र के एक गांव में करुई धनेसपुर से बारात आई हुई थी । सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था । सभी लोग डीजे की धुन पर झूम रहे थे ।
दुल्हा वन सवरकर स्टेज पर अपने होने वाली दुल्हन का इंतजार कर रहा था । तभी दुल्हन स्टेज पर आई ।दुल्हा व दुल्हन एक दुसरे को देख रहे थे । तभी फिल्मी हीरो की तरह दुल्हन के आशिक ने इंट्री करते हुए दुल्हन के मांग में सिंदूर भर दिया । और बीचारा दुल्हा देखता ही रह गया। ये नजारा देख वहां मौजूद ग्रामीणों ने आशिक की धुनाई कर दी । इसक घटना की सूचना किसी ने बिरनो पुलिस को दे दी । सूचना पर पहुंची पुलिस किसी तरह मामला शांत कर दोनों पक्षों को थाने लेकर चली आई ।
इस संबंध में बिरनो थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया की करुई धनेसपुर से बारात आई हुई थी । जहां रामशीष नामक लड़के ने ऐसी हरकत को अंजाम दिया है । पुलिस ने बताया की दोनों पक्षों को थाने में सुलह करा दिया. गया. है । जिसमे लड़की पक्ष के कुछ मांगों को लड़के पक्ष के लोगों द्वारा मान लिया गया है । बारात बगैर शादी किये वापस चला गया है । थानाध्यक्ष ने बताया की लड़की के परिजनों द्वारा आरोपी रामशीष के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है । जिसके आधार पर उचित कार्यवाही की जायेगी ।