the jharokha news

Ghazipur News: प्रेमिका के घर आई बारात प्रेमी ने जयमाल स्टेज पर दुल्हे के सामने भर दी मांग

Ghazipur News प्रेमिका के घर आई बारात प्रेमी ने जयमाल स्टेज पर दुल्हे के सामने भर दी मांग

Ghazipur News: रजनीश कुमार मिश्र (गाजीपुर) फिल्मों में अक्सर देखा जाता है, की फिल्म की नाईका हीरो के साथ प्यार करती है । लेकिन पर्दे पर हेरोइन के पिता उसकी शादी किसी और से करते है और तभी हीरो की एंट्री होती है । और हेरोइन के मांग में सिंन्दुर भर देता है । ये तो हुई फिल्म की बात अब हम बात करते है रिल की नहीं रियल की बात ठीक इसी तरह एक.घटना घटी है, गाजीपुर जनपद के बिरनो थाने क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की जहां मंगलवार की रात्रि जयमाला स्टेज पर ही दुल्हे के सामने दुलहन के आशिक ने मांग में सिंदूर भर दिया । ये नजारा देग शादी में आये मेहमान व गांव के लोग चौक गये। सूचना के मुताबिक बिरनो थाने क्षेत्र के एक गांव में करुई धनेसपुर से बारात आई हुई थी । सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था । सभी लोग डीजे की धुन पर झूम रहे थे ।

  UP board exam started: शुरू हुआ यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य

दुल्हा वन सवरकर स्टेज पर अपने होने वाली दुल्हन का इंतजार कर रहा था । तभी दुल्हन स्टेज पर आई ।दुल्हा व दुल्हन एक दुसरे को देख रहे थे । तभी फिल्मी हीरो की तरह दुल्हन के आशिक ने इंट्री करते हुए दुल्हन के मांग में सिंदूर भर दिया । और बीचारा दुल्हा देखता ही रह गया। ये नजारा देख वहां मौजूद ग्रामीणों ने आशिक की धुनाई कर दी । इसक घटना की सूचना किसी ने बिरनो पुलिस को दे दी । सूचना पर पहुंची पुलिस किसी तरह मामला शांत कर दोनों पक्षों को थाने लेकर चली आई ।

  नौकरी की तलाश में पानीपत गए युवक का दबंगों ने हाथ काटा

इस संबंध में बिरनो थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया की करुई धनेसपुर से बारात आई हुई थी । जहां रामशीष नामक लड़के ने ऐसी हरकत को अंजाम दिया है । पुलिस ने बताया की दोनों पक्षों को थाने में सुलह करा दिया. गया. है । जिसमे लड़की पक्ष के कुछ मांगों को लड़के पक्ष के लोगों द्वारा मान लिया गया है । बारात बगैर शादी किये वापस चला गया है । थानाध्यक्ष ने बताया की लड़की के परिजनों द्वारा आरोपी रामशीष के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है । जिसके आधार पर उचित कार्यवाही की जायेगी ।








Read Previous

R S Convent School: लोटस ग्रुप कक्षा 9वीं की छात्राए प्रथम रही

Read Next

Ghazipur News: बाहुबली मुख्तार अंसारी के शूटर अंगद राय पर जिला प्रशासन का बड़ा एक्शन