
Ghazipur News: रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत गाजीपुर जनपद के अलावलपुर में बुधवार को बरेसर थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने आरडी मोर्य पब्लिक स्कूल के बच्चों के साथ तिरंगा रैली निकाला जो आरडी पब्लिक स्कूल से शुरू हुआ । इस दौरान बच्चे भारत माता की जय व हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के नारों लगाते हुए रैली अलावलपुर बाजार होते हुए पुनः स्कूल में जाकर समाप्त हो गया । इस दौरान बरेसर थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने विजई विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा जैसे देश भक्ति गीत गा कर बच्चों में उत्साह भरा। बच्चों को संबोधित करते हुए राजेश बहादुर सिंह ने कहा की 11 अगस्त से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह एंव 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। जिसमे आप लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा ले। उन्होंने बच्चों से अपील करते हुए कहा की आप लोग हर घर तिरंगा फहराने के मुहिम को आगे बढ़ाये। उन्होंने बच्चों से अपील करते हुए कहा की आप लोग इसी भावना से जाकर लोगों में देशभक्ति भावना को जागृत करे । थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने कहा की ये तिरंगा हमारे देश का आन बान शान है। इस तिरंगे को हम लोग कभी झुकने नहीं देगें। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की जब भी तिरंगे पर कोई मुसीबत आयेगा। तो हम सब लोग मिलकर उसका सामना करेंगे। इस दौरान बच्चों ने देश भक्ति नारे लगाये । इस दौरान स्कूल के सभी शिक्षकगण, व बरेसर थाने के पुलिसकर्मी मौजूद थे।