Ghazipur news: रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर।बुधवार की सुबह बरेसर थाने क्षेत्र के सागापाली गांव के खेत में अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने चली आई।तो वहीं पुलिस ने शव.का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।प्राप्त सूचना के अनुसार बुधवार की सुबह सागापाली दयाल सिंह गांव के लोगों ने सड़क किनारे खेत में एक 20 वर्षीय युवक का शव देखा।तो इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही। बरेसर पुलिस मौके पर पहुंच शव का ग्रामीणों से पहचान कराने की कोशिश की लेकिन किसी ग्रामीण ने शव का पहचान नहीं कर पाया।थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने सोशलमीडिया के जरिये भी शव का पहचान करना चाहा लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई।इस संबंध में तेजतर्रार थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया की सागापाली दयाल सिंह गांव के पास सड़क किनारे खेत में एक अज्ञात युवक का शव मिला है।उन्होंने बताया की युवक के मुह से झाग निकल रहा था।और उसके पैर पर सर्प के दांत लगने जैसा निशाना भी मौजूद है।राजेश बहादुर सिंह ने बताया की हो सकता है,की युवक का मौत सर्प के डसने के वजह से हुई हो।फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की अज्ञात युवक किया मौत कैसे हुई है।