the jharokha news

Ghazipur news: अबैध कब्जा. हटाने गई टीम हुई वापस

रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। रविवार को करीमुद्दीनपुर थाने क्षेत्र के बेनीपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया।जब तहसीलदार देवेन्द्र सिंह यादव ने अबैध 27 कब्जेदारों से अबैध कब्जा खाली कराने बुलडोजर लेकर पहुंचे।हांलाकि बरसात बाद स्वयं कब्जा हटाने का.लिखित आश्वासन देने के बावजूद तहसीलदार देवेन्द्र सिंह वापस लौट गये।

अतिक्रमणकारी ग्रामीणों ने दिया बरसात का हवाला

बेनीपुर गांव में अबैध 27 कब्जेदारों ने मोहम्मदाबाद तहसीलदार देवेंद्र सिंह यादव के सामने बरसात का हवाला देते हुए खुद कब्जा हटाने की गुहार लगाने लगे।इस बाबत तहसीलदार ने कब्जेदारों से बरसात समाप्त हो जाने के बाद खुद कब्जा हटाने का हल्फनामा देने को कहा जिसपर कब्जेदार ग्रामीण राजी हो गये।ग्रामीणों ने तहसीलदार के सामने हाथ जोड़ते हुए कहा की अगर इस बरसात में हम लोग बेघर हो गये तो कहा जायेंगे।ग्रामीणों ने कहा की बरसात बाद हम लोग स्वयं कब्जा हटा लेगे।इस बाबत तहसीलदार ने अपने उच्चाधिकारियों से बात कर व ग्रामीणों के आश्वासन के बाद अपनी टीम के साथ चले गये।

  Up election 2022: विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन बस्ती, मतदान शत-प्रतिशत हो

तीन थानों की फोर्स एक प्लाटून के साथ पहुंचे थे तहसीलदार

गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाने क्षेत्र के बेनीपुर गांव में मोहम्मदाबाद तहसीलदार देवेन्द्र सिंह यादव ने कानूनगो ज्ञानेन्द्र ओझा एक दर्जन लेखपाल व करीमुद्दीनपुर, बरेसर भांवरकोल थानों के साथ एक प्लाटून पीएसी के साथ 27 लोगों द्वारा अबैध कब्जा हटाने पहुंचे थे।जहां ग्रामीणों द्वारा बरसात बाद खुद कब्जा हटाने के आश्वासन के बाद चले गये।जिसपर ग्रामीणों ने खुश हो तहसीलदार देवेन्द्र सिंह यादव का जयकारा लगया।ग्रामीणों ने कहा की बरसात बाद हम लोग स्वयं कब्जा हटा लेंगे








Read Previous

Ghazipur news, सैदपुर : युवती ने पहले फोन कर बुलाया, फिर पिटवाया

Read Next

UP News: नौकरी का झांसा दे पोस्टमास्टर ने BA की छात्रा से किया सामुहिक दुष्कर्म