
Ghazipur News: रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। बाराचवर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चल रहे संजीवनी वाहन में शनिवार सुबह नौ बजे कंधौरा खुर्द निवासी रमिता बिन्द पत्नी अमित बिन्द ने बच्चे को जन्म दिया है।वहीं जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित है।इस संबंध में संजीवनी वाहन के चालक अजय यादव ने बताया की कंट्रोल से हमे सूचना मिलते ही हम लोग कंधौरा खुर्द के लिए निकल गये।अजय ने बताया की जैसे ही हम लोग गर्भवती महिला रमिता व आशा को लेकर चले कुछ दुर चलने के बाद पुर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास पहुंचे ही थे की तभी महिला को तेज दर्द होने लगा ।
इसकी सूचना साथ में बैठी आशा बेबी ने हमे दी तो ऐम्बुलेंस को हमने सड़क किनारे रोक दिया।अजय ने बताया की हमारे साथ चल रहे परिचालक उमेश कुमार ने उस महिला का सुरक्षित प्रसव कराया।प्रसव के उपरांत जच्चा बच्चा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाराचवर लेकर गये।जहां स्टाफ नर्स निभा पांडेय ने जच्चा बच्चा को अस्पताल में भर्ती किया।वहीं निभा पांडेय ने बताया की कंधौरा खुर्द निवासी रमिता का प्रसव एम्बुलेंस में ही हुआ है।और दोनों सुरक्षित है।