
Ghazipur News: रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मोहम्मदाबाद एसडीएम हर्षिता तिवारी ने तहसील मुख्यालय पर ध्वाजारोहण कर सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। ध्वजारोहण के उपरांत एसडीएम हर्षिता तिवारी ने समेत वहां मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों व सुरक्षा कर्मियों ने शान से फहर रहें तिरंगे को सलामी दी। ध्वजारोहण के समय तहसील मुख्यालय में स्कूली बच्चे अपने अपने हांथो में तिरंगा ले भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे।
इस दौरान एसडीएम हर्षिता तिवारी झंडारोहण करने के बाद तहसील मुख्यालय के बगल में स्थित शहीद पार्क पहुंच शहीद शिव पूजन राय को माल्यार्पण कर नमन किया। उन्होंने कहा आजादी के 75 वर्ष पुरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा की अंग्रेजी हुकूमत से आजादी दिलाने के लिए हमारे देश के महान क्रांतिकारियों ने हंसते हसंते बलिदान दिया है। उनके बलिदान को हम लोग भुला नहीं सकते नमन है उन महान लोगों को जिनके वजह से हम लोग आजाद हुए है।