the jharokha news

Ghazipur News: स्वतंत्रता सप्ताह व हर घर तिरंगा का हुआ शुभारंभ

Ghazipur News: रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। गाजीपुर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह.व पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने आजादी के.75 वी वर्षगांठ के शुभ अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा कार्यक्रम का महुआबाग स्थित बालिका इंटर कालेज में शुभारंभ किया। हर घर तिरंगा रैली को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखा रवाना किया। इस रैली में जनपद मुख्यालय के तमाम विद्यालय के छात्राओं सहित नेहरू वालेन्टियर ने भी हिस्सा लेकर अपने अपने हाथों में तिरंगा लेकर राष्ट्रभक्ति गगनभेदी नारों के साथ पुरे जोश में दिखे ।

तिरंगा यात्रा जनपद मुख्यालय के विभिन्न मार्गो से होते हुए गोराबाजार स्थित नेहरू स्टेडियम पहुंचा। जहां जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने देश भक्ति गीत गा कर छात्राओं का मनोबल ऊंचा किया इस मौके पर उन्होंने कहा की आगामी 11 अगस्त से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह एंव 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन करे। कार्यक्रम में मौजूद लोगों से अपील करते हुए। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा की आप लोग.हर घर तिरंगा फहराने के मुहिम को आगे बढ़ाये उन्होंने देश भक्ति गीत गा कर कहा की आप लोग इसी भावना से जाकर देशभक्ति भावना को जागृत. करे। उन्होंने कहा की आप लोग देश.के आनबान शान को कायम रखते.हुए देश की शान तिरंगा को.कभी.झुकने नहीं देगें वहीं पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने भारत मां की जयघोष करते हुए कहा की आप लोग पैदल ही इतनी दुरी तय कर तिरंगा को बीना झुकाये ही यहां तक पहुंचे है जो काबिले तारीफ़ है।

  मेराज को आस्ट्रेलिया मेड पिस्टल से अंशू दीक्षित ने मारी थी गोली, सेना के पास होती है यह पिस्टल

इसी जज्बे के साथ आगामी 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह एवं 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा कार्यक्रम‘ इसी उत्साह के साथ मनाने की अपील की। कार्यक्रम के समापन से पूर्व नेहरू स्टेडियम गोराबाजार का पूरा प्रांगण राष्ट्रगान से गूंज उठा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, उपजिलाधिकारी सदर प्रतिभा मिश्रा, एस पी सिटी गोपी नाथ सोनी, जिला विद्यालय निरीक्षण अशोक नाथ तिवारी, क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार, परियोजना निदेशक , जिला युवा अधिकारी कपिल देव, जिला क्रीडा अधिकारी जवाहर यादव, एवं जनपदस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चन्द प्रसाद ने किया।








Read Previous

Ghazipur news: भांवरकोल में गौ तस्करों और पुलिस में मुठभेड़ लगी गोली

Read Next

Ghazipur news: अनियंत्रित बाईक दीवार से टकराई हुसैनाबाद युवक की मौत