रजनीश कुमार मिश्र ( गाजीपुर) अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत करीमुद्दीनपुर पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गांधीनगर बाराचवर मार्ग स्थित गांधीनगर तिराहे से एक अबैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है । इस संबंध में तेजतर्रार थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया की उपनिरीक्षक श्रीकांत यादव अपने हमराहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे । तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक शातिर किस्म का व्यक्ति गांधीनगर तिराहे पर मौजूद है ।
सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक मौके पर पहुंच वहां मौजूद व्यक्ति से पुछताछ करने लगे । थानाध्यक्ष ने बताया की उक्त व्यक्ति संदिग्ध प्रतित हो रहा था । जब उसके साथ कड़ाई के साथ पुछताछ कि गई तो उसने अपना नाम सचिन कुमार पुत्र रविकांत राजभर निवासी बद्दोपुर थाना करीमुद्दीनपुर बताया पुलिस ने बताया की तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास.से एक अबैध तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया की अभियुक्त सचिन के उपर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया । अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक श्री कांत यादव , हेड कांस्टेबल शिवमणी शेन ,कां संदीप कुमार मौजूद थे ।